Hanumangarh Road Accident: कार-ट्रक एक्सीडेंट में उड़े परखच्चे, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

Hanumangarh Road Accident-राजस्थान में कार और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि कार के परखच्चे उड़ गए। सभी एक बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे।

हनुमानगढ़ रोड एक्सीडेंट में 7 की मौत

जयपुर: राजस्थान के हनुमानगढ़ में रविवार की सुबह एक कार और ट्रक के बीच भयंकर टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। गाड़ी में सवार परिवार एक बर्थडे पार्टी से वापस घर लौट रहा था। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि लोगों के शव कार में बुरी तरह फंस गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला गया। वहीं, एक्सीडेंट में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है।

नोरंगदेसर गांव के रहने वाले थे मृतक

जानकारी के मुताबिक, ये हादसा ओवरटेक करते वक्त हुआ है। एसएचओ वेद पाल ने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान 60 साल के परमजीत कौर, खुशविंदर सिंह, उनकी पत्नी परमजीत कौर, बेटा मनजोत सिंह और 36 साल के रामपाल उसकी पत्नी रीना और बेटी रीता के रूप में हुई है। घायलों की पहचान आकाशदीप सिंह और मनराज कौर के रूप में हुई है, जिसको बीकानेर के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। मरने वाले नोरंगदेसर गांव के रहने वाले थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed