Rajasthan News: जवाई बांध हुआ Over Flow, गर्मी के टूटे 74 साल पुराने रिकॉर्ड, बारिश से रेलवे ट्रैक की जमीन धंसी

राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की मार झेलनी पड़ रही है तो वहीं, दूसरी तरफ गर्मी से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। बारिश के कारण कई ट्रेनों के रुट चेंज कर दिए गए है। दूसरी तरफ जवाई बांध ओवरफ्लो हो चुका है।

Rajasthan News: जवाई बांध हुआ ओवरफ्लो, गर्मी के टूटे 74 साल पूराने रिकॉर्ड, बारिश से रेलवे ट्रैक की जमीन धंसी

Jawai Dam Overflowed: राजस्थान में इन दिनों मौसम का आलम दोतरफा चल रहा है। एक ओर लोगों को जहां बारिश से राहत मिल रही है। वहीं, तेज गर्मी भी झेलनी पड़ रही है। एक तरफ पूर्वी राजस्थान के जिलों में आसमान से पानी बरस रहा है तो दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान में गर्मी शदीद सूरते हाल पैदा कर रही है। आपको बता दें जैसलमेर में गर्मी ने 74 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वहीं, राजस्थान के कुछ हिस्सों में लगातार बारिश से पाली जिले का जवाई बांध ओवरफ्लो हो गया है। धौलपुर में रेलवे ट्रैक की जमीन धंस गई है, जिससे कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। हालांकि कुछ ट्रेनों के रुट भी चेंज किए गए है।

पूर्वी राजस्थान में जारी रहेगा बूंदा-बांदी

वहीं, मौसम विशेषज्ञों की मानें तो पूर्वी राजस्थान में बूंदा-बांदी अभी जारी रहेगा। जबकि पश्चिमी राजस्थान में बारसात कम होने की भी उम्मीद जताई जा रही है। मौसम क्रेन्द ने जयपुर से एक रिपोर्ट जारी किए जिसने सितंबर माह में अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले यह तापमान सितंबर 1949 में 43.3 डिग्री सेल्सियस था। जबकि इस बार अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।

जवाई बांध खुलने से किसानों को होगा फायदा

वहीं, अच्छी बारिश के कारण पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़ा जवाई बांध पूरा भर गया है। जिससे इस बांध के 2 गेट को 1-1 इंच खोलकर करीब 20 MCFT पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। इससे सबसे बड़ा फायदा किसानों को होगा। इससे जिले के 6 गांवों के भूमि का जलस्तर बढ़ेगा। सूखे पड़े कुएं फिर से रिचार्ज हो जाएंगे।

End Of Feed