16 घंटे चला बचाव अभियान, फिर भी न बच सकी मासूम की जान, झालावाड़ में बोरवेल में गिरे बच्चे ने तोड़ा दम

राजस्थान के झालावाड़ में पांच साल का बच्चा रविवार को 32 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया। जिसके चार घंटे बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। बाद में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बचाव अभियान में जुट गई। सोमवार तड़के करीब 4 बजे बच्चे को बाहर निकाल लिया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

child

सांकेतिक फोटो

Rajasthan News: राजस्थान के झालावाड़ जिले में बोरवेल में गिरे पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। बच्चा रविवार को बोरवेल में 32 फुट गहराई में गिर गया था। जिसके बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) ने बचाव अभियान शुरू किया। करीब 16 घंटे तक चले बचाव अभियान के बाद सोमवार तड़के बच्चे को मृत अवस्था में बाहर निकाला गया।

घटना के चार घंटे बाद शुरू हुआ बचाव कार्य

गंगधर के उपखंड अधिकारी (एसडीएम) छतरपाल चौधरी ने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने सोमवार की सुबह करीब चार बजे बच्चे को बाहर निकाला। घटनास्थल पर मौजूद चिकित्सकीय दल ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। एसडीएम ने बताया कि बच्चे के बोरवेल में गिरने की घटना के लगभग एक घंटे बाद ही स्थानीय संसाधनों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया था। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी बच्चे की जान बचाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची थी।

ये भी पढ़ें - सरकार से बातचीत का न्योता मिलने के बाद दिल्ली मार्च टाल सकते हैं किसान

हादसे के वक्त खेत में काम कर रहे थे परिजन

पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) जयप्रकाश अटल ने बताया कि बच्चे को पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह बच नहीं सका। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। बच्चे के माता-पिता ने इस हादसे को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर आगे की जांच के लिए मामला दर्ज किया जाएगा। मृतक की पहचान परलिया गांव (थाना डुग) के निवासी कलूलाल बागरिया के पुत्र प्रह्लाद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ, उस वक्त बच्चे के माता-पिता खेत के दूसरे छोर पर काम में व्यस्त थे।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited