नई-नवेली दुल्हन ने 7वीं मंजिल से कूदकर दी, एक दिन पहले ही हुई थी शादी, अजमेर का है मामला

क्या कोई दुल्हन अपनी शादी के महज एक दिन बाद ही आत्महत्या कर सकती है जी हां राजस्थान के अजमेर में ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां एक दुल्हन ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी।

ajmer bride suicide

अजमेर दुल्हन आत्महत्या (प्रतीकात्मक फोटो)

मुख्य बातें
  • अजमेर में एक दुल्हन कोमल ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से छलांग लगा कर दी जान
  • 1 दिन पहले ही हुई थी शादी, अगले ही दिन कर ली खुदकुशी
  • कोमल और रौनक की इंटर कास्ट अरेंज मैरिज थी
राजस्थान के अजमेर में एक दुल्हन ने बिल्डिंग की 7वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, युवती की एक दिन पहले 7 जुलाई को शादी हुई थी। घटना सोमवार दोपहर 3.30 बजे की बीके कौल नगर स्थित गोकुलधाम अपार्टमेंट की है। पुलिस ने बताया कि कोमल शर्मा पत्नी रौनक बंसल ने सुसाइड कर ली है।
बताते हैं कि दुल्हन जिसका नाम कोमल शर्मा था वो जयपुर की रहने वाली थी उसकी अजमेर के रौनक बंसल से 7 जुलाई को शादी हुई थी
कोमल और रौनक की इंटर कास्ट अरेंज मैरिज थी, रौनक का साड़ियों का बिजनेस है।

अच्छा खासा खुशी का माहौल था मेहमान भी घर पर ही थे

सोमवार यानी 8 जुलाई को सुबह 4 बजे फेरे हुए थे,सुबह 7 बजे दूल्हा-दुल्हन घर पहुंचे थे इसके बाद घर में दुल्हन के आने पर रस्में चल रही थीं, सब नाच गए रहे थे अच्छा खासा खुशी का माहौल था मेहमान भी घर पर ही थे।

दुल्हन बोली कि मैं कुछ देर छत पर टहलने जा रही हूं

शादी की अन्य रस्में निभाई जा रही थीं रस्मों के बाद दुल्हन बोली कि मैं कुछ देर छत पर टहलने जा रही हूं अभी कुछ देर ही हुई थी कि बाहर शोर सुनाई दिया।

कोमल को परिवार के साथ हॉस्पिटल लेकर गया

पति दौड़ता हुआ बाहर भागा और कोमल को परिवार के साथ हॉस्पिटल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, बताते हैं कि युवती की बहन ने कहा कि फेरों में दूल्हे ने झगड़ा किया था वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है कि आखिर नई नवेली दुल्हन किन परिस्थितियों में कूदी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited