महाकुंभ से लौट रही क्रूजर जीप को ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर, गाड़ी के उड़े परखच्चे, 3 लोगों की मौत और 9 घायल
महाकुंभ से राजस्थान के पाली लौट रहे श्रद्धालुओं की क्रूजर जीप को ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

बारां में दर्दनाक हादसा
Rajasthan Accident: राजस्थान के बारां जिले में आज सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां एक ट्रैलर ने क्रूजर जीप को जोरदार टक्कर मारी। जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 9 लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत DSP रिछपाल मीणा मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। इस हादसे के बाद ट्रैलर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद हाईवे जाम लग गया था। पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि जीप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जीप का अगला टायर और कलपुर्जे भी निकल गए।
महाकुंभ से पाली लौट रहा था परिवार
यह हादसा बारां जिले में मध्यप्रदेश सीमा के पास नेशनल हाईवे 27 पर सुबह साढे 6 बजे हुआ। क्रूजर जीप में सवार सभी लोग राजस्थान के पाली और डूंगरपुल जिले के बताए जा रहे हैं। ये लोग प्रयागराज में महाकुंभ से पाली लौट रहे थे। इसी दौरान पाजनटोरी- फरेदुआ के बीच यह हादसा हुआ। जिसमें जीप में सवार एक परिवार के तीन सदस्य मारे गए। मरने वालों में एक दम्पति शामिल है।
ये भी पढ़ें - शांति चाहिए तो यहां आइये! खुलने जा रहा भारत का पहला 'वर्ल्ड पीस सेंटर'; आध्यात्म-शांति की आर्ट सिखाएंगे नामी संत
डूंगरपुर जिले के निवासी थे मृतक
कस्बा थानाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा निवासी परिवार के लोग महाकुंभ से क्रूजर जीप में सवार होकर वापस घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में जीप को पीछे से ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसमें भरत, उसकी पत्नी अमृता और जगदीश नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 6 को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। इसके अलावा कुछ घायलों का शाहबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

West Bengal: दक्षिण 24 परगना के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 4 बच्चों समेत 7 की मौत

Encounter: मदुरै पुलिस के साथ मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सुभाष चंद्र बोस ढेर, ग्लैमर काली हत्याकांड में था वांटेड

आस्था स्थलों के पास शराबबंदी, MP के 19 पवित्र स्थानों पर 1 अप्रैल से शराब बिक्री पर रोक

चिराग पासवान की बड़ी मां के साथ बदसलूकी, कमरों में लगाया ताला, पशुपति पारस पर लगा आरोप

रीवा में ईद के दिन दर्दनाक हादसा, हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौके पर मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited