राजस्थान में आज झूमकर बरसेंगे मेघ, 28 जिलों में जारी अलर्ट, इस दिन से भारी बारिश पर फिर लगेगा ब्रेक

आज का मौसम राजस्थान, 07 September 2024 Rajasthan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान के 28 जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिनमें से 14 जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट है। वहीं 14 में से 5 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

आज राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • राजस्थान में मॉनसून बारिश का दौर जारी
  • अगले 2 दिन पूर्वी राजस्थान में मॉनसून एक्टिव
  • 9 सितंबर से थमने वाली है बारिश की गतिविधियां

Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में मॉनसून की मेहरबानी बरकरार है। पूर्वी राजस्थान के जिलों में भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिलों में भी मध्यम से तेज बारिश हो रही है। शुक्रवार को भी प्रदेश के 20 जिलों में रुक-रुककर तेज बारिश हुई। आज सुबह भी जयपुर में रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजस्थान के 28 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें से कुछ जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है।

5 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान में आज बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। साथ ही कई जिलों में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को प्रदेश में बीकानेर, जैसलमेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चुरू को छोड़कर बाकी के 28 जिलों में तेज बारिश होने के आसार हैं। इनमें से 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिनमें भी 5 जिलों मे अति भारी बारिश का अलर्ट है।

End Of Feed