राजस्थान में आज प्री-मॉनसून की दस्तक, अगले चार दिन तक 11 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

आज का मौसम राजस्थान 10 June 2024 Rajasthan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: आज उदयपुर, कोटा, बीकानेर और जोधपुर संभाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं। साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है। आज से राजस्थान में प्री-मॉनसून की भी शुरुआत होने जा रही है।

Rajasthan Weather Rain.

राजस्थान में आज बारिश के आसार

Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान के मौसम में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में एक के बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय हो रहे हैं। जिसके प्रभाव से अलग-अलग जगहों पर बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। बारिश के चलते यहां के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, वहीं आंधी के चलते लोगों को नुकसान भी हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज से राजस्थान में प्री मॉनसून की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते कोटा और उदयपुर संभाग में 13 जून तक आंधी और बारिश होने की संभावना है। प्री मॉनसून के दौरान तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है।

आज राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी आज हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के डूंगरपुर, बांसवाडा, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में 13 जून तक आंधी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के 11 जिलों में आगामी चार दिनों तक आंधी-बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें - दिल्ली में फिर लौटेगी जानलेवा लू! आज से 4 दिन के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट, भीषण गर्मी करेगी परेशान

इन जिलों में मौसम का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दौसा, जैसलमेर, बाड़मेर, जयपुर, टोंक जिलों के लिए आगामी दिनों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में गरज के साथ बारिश होने और तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इस दौरान ओले भी बरस सकते हैं। वहीं राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा, उदयपुर में मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज के साथ हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। साथ ही तेज आंधी भी आ सकती है।

करौली रहा सबसे गर्म शहर

रविवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा और कुछ इलाकों में हल्की आंधी भी आई। यहां तापमान में बढ़ोत्तरी के बावजूद लू से निजात मिली रही। राजस्थान में रविवार को करौली सबसे गर्म शहर रहा। यहां का तापमान 43.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं बाड़मेर और जालोर का तापमान एक बार फिर 43 डिग्री पार पहुंच गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited