राजस्थान में बरसात का कहर जारी, आज भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, कई जगहों पर बिगड़े हालात

आज का मौसम राजस्थान, 12 September 2024 Rajasthan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में आज कई जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं जयपुर, अजमेर समेत कुछ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी है। 14 और 15 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।

राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • धौलपुर में लगातार 18 घंटे तक हुई बारिश
  • बारिश से बाढ़ जैसे हालात और बिगड़ गए
  • भारी बारिश के कारण धौलपुर, अजमेर में स्कूल बंद
Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: मॉनसून अपने अंतिम दौर में चल रहा है। लेकिन राजस्थान में अभी भी भारी बारिश का कहर बरकरार है। आज भी कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारी बारिश के कारण धौलपुर और अजमेर में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। साथ ही वर्षाजनित हादसे भी लगातार सामने आ रहे हैं। धौलपुर में बारिश के चलते दो अलग-अलग जगहों पर मकान गिर गए। राजस्थान में दो दिन तक भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। जिसके बाद भारी बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है।

इन जिलों में ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार आज दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और बारां में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं जयपुर, अजमेर, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा और टोंक में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई अन्य जिलों में जोरदार बारिश हो सकती है। 12 और 13 सितंबर को लगातार दो दिन तक जयपुर, भरतपुर, कोटा और अजमेर संभाग में भारी से अतिभारी भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
End Of Feed