Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश और ओले गिरने का अलर्ट, ठंड से राहत के नहीं आसार

आज का मौसम राजस्थान, 13 January 2025 Rajasthan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान में मौसम शुष्क रह सकता है। एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते 15 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है।

राजस्थान में ठंड

Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में गलन वाली ठंड लोगों को खूब सता रही है। साथ ही सर्द हवाएं भी कपकपी छुड़ा रही है। कुछ जगहों पर सूरज की आंख-मिचौली से दिन में भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है। राजस्थान में रविवार को सबसे ठंडा दिन चूरू में रहा। जहां का अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं माउंट आबू का सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री दर्ज किया गया। इस गलन भरी ठंड के बीच राजस्थान में एक बार फिर से बारिश और ओले गिरने की संभावना बन रही है।15 जनवरी को मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने और ओलावृष्टि का अनुमान जताया है।

आज साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज गंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, जयपुर, सीकर, दौसा, टोंक, करौली, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, सवाई माधोपुर, बारां और अलवर में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 14 जनवरी को भी आसमान साफ रहेगा और दोपहर में धूप भी खिलेगी। लेकिन देर शाम को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। जिसके प्रभाव से अजमेर, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा समेत कुछ जिलों में देर रात आसमान में बादल छाने के आसार हैं।

15 जनवरी को इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 15 जनवरी को जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, सीकर, नागौर, चूरू, टोंक, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बारां, झालावाड़ और अजमेर में बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही इन शहरों में कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं। वहीं 16 जनवरी को फिर से मौसम शुष्क होने लगेगा। साथ ही कई जिलों में घना कोहरा भी फिर से छाने की संभावना है। आईएमडी के अनुसार आगामी दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है। जिसके बाद फिर 2-4 डिग्री की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।

End Of Feed