सावन के पहले दिन मॉनसून मेहरबान, राजस्थान के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

आज का मौसम राजस्थान, 22 July 2024 Rajatshan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग ने राजस्थान में सोमवार को 19 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों में 30 से 40 और कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

राजस्थान में बारिश अलर्ट

मुख्य बातें
  • पूर्वी राजस्थान के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट
  • पश्चिमी राजस्थान के 3 जिलों में बारिश की चेतावनी
  • पश्चिमी राजस्थान में तेज हवाएं चलने के आसार
Rajatshan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में मॉनसून फिर से एक्टिव हो गया है। सावन के पहले दिन आज प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें 16 जिले पूर्वी और 3 जिले पश्चिमी राजस्थान के हैं। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के कुछ जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। वहीं कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, पाली, जयपुर और झालावाड़ में बारिश का अलर्ट है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन कमजोर पड़कर कम दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। वहीं मॉनूसन ट्रफ राजस्थान के जैसलमेर और कोटा से होकर गुजर रही ही है। जिसके प्रभाव के चलते आज प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।
End Of Feed