राजस्थान में सर्दी और प्रदूषण का डबल अटैक, तापमान 5 डिग्री तक लुढ़का, जानें कल कहां-कहां छाएगा कोहरा
आज का मौसम राजस्थान, 23 November 2024 Rajasthan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में ठंड अपना जोर दिखा रही है। साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को प्रदेश का सबसे कम तापमान माउंट आबू में 5 डिग्री सेल्सियस रहा। साथ ही प्रदेश के कई शहरों में हवा भी खराब स्तर पर है।
राजस्थान में ठंड
Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में सर्दी और प्रदूषण का डबल अटैक देखने को मिल रहा है। तापमान में लगातार गिरावट जारी है। जिससे सर्दी अपना जोर दिखा रही है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया है। इसके अलावा शुक्रवार को 9 शहरों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। तापमान में गिरावट के साथ ही राजस्थान में ठिठुरन बढ़ गई है। साथ ही कई शहरों में प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा हुआ है। जिससे लोगों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
अगले 5 दिन राजस्थान का मौसम
आईएमडी के अनुसार राजस्थान में आज पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन श्रीगंगानगर, चुरू, सीकर, हनुमानगढ़ और झुंझनू में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाया रह सकता है। 24 नवंबर को भी दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। 28 नवंबर तक पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है।
माउंट आबू का तापमान सबसे कम
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजस्थान में सबसे कम तापमान माउंट आबू में रहा। यहां का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इसके अलावा 9 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढ़क गया है। शुक्रवार को सिरोही में न्यूनतम तामपान 7.3 डिग्री, फतेहपुर में 7.4, डबोक में 8.8 डिग्री, सीकर में 8 डिग्री, जालोर में 8.6 डिग्री, चुरू में 9.3 डिग्री, भीलवाड़ी में 9.2 डिग्री और चित्तौड़गढ़ में 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम तापमान की बात करें तो अभी भी कई जिलों का तापमान 30 से ऊपर है। जैसलमेर का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री, बाड़मेर का 31.2 डिग्री, गंगानगर का 31.2 डिग्री बीकानेर का 31.2 डिग्री, जयपुर में 30.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.8 डिग्री, सीकर में 27.8 डिग्री और माउंट आबू में 19.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें - UP Weather Today: यूपी में ठंड से छुटी कंपकंपी, पछुआ हवाओं से गिरा तापमान; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
राजस्थान के इन शहरों में हवा खराब
दिल्ली-एनसीआर के साथ ही राजस्थान की हवा में भी प्रदूषण का जहर घुला हुआ है। यहां कई शहरों का एक्यूआई खराब श्रेणी में है। दिवाली के बाद से प्रदेश में प्रदूषण देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर ऐप के अनुसार आज सुबह 11 बजे जयपुर का एक्यूआई 237 दर्ज किया गया। इसके अलावा AQI लेवल भिवाड़ी में 250, चूरू में 204, सीकर 201, हनुमानगढ़ में 168, झूंझनूं में 176, भरतपुर में 239, जोधपुर में 197, उदयपुर में 199 और बीकानेर 151 दर्ज हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड से कांपे लोग, IMD ने जारी किया कोहरे और कोल्ड डे का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में खून जमा देने वाली सर्दी का सितम जारी, पछुआ हवाओं से कांपेंगे प्रदेशवासी
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में पारा चढ़ने से ठंड में हल्की राहत, एक पश्चिमी विक्षोभ से फिर बिगड़ेगा वेदर, जानें आज का मौसम
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited