Rajasthan Aaj Ka Mausam, 25 Dec 2024: राजस्थान में और बढ़ेगा सर्दी का सितम, कल से दस्तक देगी बारिश

आज का मौसम राजस्थान, 25 December 2024 Rajasthan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से मौसम में बदलाव होने वाला है। 26 से 28 दिसंबर तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। 27 दिसंबर को ओले गिरने के भी आसार हैं। जिससे सर्दी में भी इजाफा होगा।

Winter (1)

राजस्थान में ठंड

Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में सर्दी का सितम बरकरार है। यहां कोहरे और शीतलहर के साथ ही अब बारिश का ट्रिपल अटैक आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार कल यानी 26 दिसंबर को प्रदेभ के लगभग सभी शहरों में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना है। बारिश और ओलावृष्टि से मौसम और ठिठुरन भरा होने वाला है। हालांकि तापमान में गिरावट अभी से होनी शुरू हो गई है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह में राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने वाली है।

इन जगहों पर बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार आज राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। गुरुवार को अधिकतर जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दिन कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेकर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं 27 दिसंबर को गरज-चमक के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर और भरतपुर संभागों में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

ओलावृष्टि की भी संभावना

दरअसल एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 26 दिसंबर को मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। इस नए सिस्टम का सबसे अधिक असर 27 दिसंबर को रहेगा। इस दिन प्रदेश के कुछ भागों में मेघगर्जन और बारिश के साथ ही कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं 28 दिसंबर को भी राजस्थान के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। हालांकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने के आसार है। 29 और 30 दिसंबर को भी पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान कहीं-कहीं घना कोहरा छाने और तापमान में गिरावट की संभावना है।

ये भी पढ़ें - UP Aaj Ka Mausam, 25 December 2024: यूपी में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, घने कोहरे के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट; जानें ताजा अपडेट

राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)
अजमेर20.511
जयपुर20.813
सीकर208.5
कोटा21.813
चित्तौड़गढ़24.210.8
बाड़मेर21.610.6
जैसलमेर209.7
जोधपुर21.411
फलोदी22.29
बीकानेर19.48.4
चुरू18.49.5
गंगानगर18.67.7
माउंट आबू153.8
संगरिया18.47.3
जालोर2111.8

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited