Rajasthan में आग उगल रहा सूरज! 20 जिलों में लू का रेड अलर्ट, इस दिन बरसेंगे मेघ

Heatwave alert in Rajasthan: राजस्थान में भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के 20 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया। एक जून से यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

राजस्थान में मौसम का हाल

Heatwave alert in Rajasthan: राजस्थान में गर्मी का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदेश में नौतपा के चौथे दिन भी गर्मी का भीषण दौर जारी है। यहां दिन में सूरज कहर बरपा रहा है, साथ ही तेज गर्म हवाएं भी लोगों को घरों में कैद रहने को मजबूर कर रही हैं। रात के समय में भी गर्मी से कोई राहत नहीं मिल रही है। भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से परेशान लोग बस बारिश की राह देख रहे हैं। लेकिन आने वाले दो दिनों में गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। आइए जानते हैं कि किस दिन बारिश होने की संभावना बन रही है।

एक जून से बदलेगा मौसम

राजस्थान में आज देर शाम से तेज हवाओं का दौर शुरू होने वाला है, जिससे गर्मी का असर और ज्यादा बढ़ सकता है। तेज धूप और लू के थपेड़े दिन के साथ रात में भी परेशान करने वाले हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान के 20 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट घोषित किया है। इसके अलावा जयपुर समेत प्रदेश के 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में भीषण गर्मी और लू का दौर दो दिन और चलने वाला है। जिसके बाद कुछ जिलों में गर्मी से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। राजस्थान के अधिकतर जिलों में 30 और 31 मई तक तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आएगी। 31 मई से राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोप के चलते अंधड़, तूफान के हालात बनेंगे, जिससे पारा लुढ़केगा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में एक जून से बारिश होने के आसार जताए हैं। वहीं भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं।

इन जिलों में लू का अलर्ट

राजस्थान के जिन जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अवलर, बारां, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और गंगानगर शामिल हैं। इसके अलावा पांच जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया हैं, ये जिले भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, टोंक और पाली हैं। येलो अलर्ट वाले जिले अजमेर और चित्तौड़गढ़ हैं।

End Of Feed