राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी, 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात
आज का मौसम राजस्थान, 6 July 2024 Rajasthan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान के पूर्वी हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात दिख रहे हैं।
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- पूर्वी राजस्थान में मॉनसून एक्टिव
- टोंक में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात
- आज कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान के कई हिस्सों में मॉनसून काफी एक्टिव नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 10 जुलाई तक मॉनसून की सक्रियता रहने का अनुमान है। वहीं पूर्वी राजस्थान में मॉनसून की बारिश कहर बरपा रही है। यहां टोंक, सवाई माधोपुर, झुंझुनू समेत कई जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई। जिसके कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं टोंक में भी कई जगह बाढ़ जैसे हालात नजर आए। टोंक में भारी बारिश के चलते स्कूलों को दो दिन के लिए बंद किया गया है। वहीं सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई हैं।
आज कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
राजस्थान के पूर्वी भाग में आज भी झमाझम बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को भरपुर, अलवर, धौलपुर, बारां और दौसा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार बूंदी, झालावांड, कोटा, बारां जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान मध्यम से भारी बारिश या तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, दौसा, धौलपुर, गंगानगर, झुंझुनूं, करौली, नागौर, हनुमानगढ़, जयपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक में कई जगहों पर बादल गरजने की संभावना है। इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती है।
ये भी पढ़ें - UP Rain: यूपी में तेज हुई मानसून की चाल, 51 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां-कहां बरसेंगे मेघ
10 जुलाई तक बारिश का दौर जारी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 10 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। प्रदेश के कई हिस्सों में 7 और 8 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में अगले दो से तीन बारिश होने का अनुमान है। इसके साथ ही बादलों की गरज और आंधी आने की भी संभावना है। जोधपुर संभाग के पूर्वी और उत्तरी भाग के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited