राजस्थान में ठंड छुड़ा रही कंपकंपी, अगले तीन दिन कोल्ड वेव का अलर्ट, 5 डिग्री तक पहुंचा पारा

आज का मौसम राजस्थान, 8 December 2024 Rajasthan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे ठंड में इजाफा होने की संभावना है।

राजस्थान में ठंड

Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है। उत्तर भारत में एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव राजस्थान के मौसम पर भी पड़ रहा है। साथ ही यहां तेज सर्द हवाएं भी चल रही है। जिससे ठंड भी बढ़ गई है। साथ ही तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार को माउंट आबू और सीकर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सभी शहरों का अधिकतम तापमान भी 30 डिग्री से नीचे का गया है। आने वाले दिनों में ठंड में और इजाफा होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से राजस्थान में अगले तीन दिन शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है।

11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान

राजस्थान में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है। शनिवार को प्रदेश के सभी शहरों में मौसम साफ रहा और दिन में धूप भी निकली। इस दौरान सर्द हवाएं भी चलीं, जिससे कई शहरों में ठंड बढ़ गई। में शनिवार को जयपुर समेत शहर के 11 शहरों में सीजन का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। इनमें अजमेर, सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, चुरू, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और पिलानी शामिल हैं।

इन जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने 9 से 11 दिसंबर तक कई जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। 9 दिसंबर को हनुमानगढ़, झुंझनूं, गंगानगर और चुरू में कोल्ड वेव चल सकती है। 10 दिसंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, चुरू, नागौर, अलवर, सीकर और सीकर में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं 11 दिसंबर को गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा और जयपुर में कोल्ड वेव चल सकती है।

End Of Feed