राजस्थान में बदला मौसम, आज इन जिलों में बारिश के आसार, जानें पूरे हफ्ते का Weather

आज का मौसम राजस्थान, 8 October 2024 Rajasthan mein Aaj ka Mausam kaisa Rahega: मौसम विभाग के अनुसार एक नए सिस्टम के एक्टिव होने के चलते आज बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा।

राजस्थान का मौसम

Rajasthan Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: राजस्थान से मॉनसून की विदाई हो चुकी है। लेकिन आज उत्तर भारत के ऊपर एक नया सिस्टम एक्टिव हुआ है। जिसका प्रभाव राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश या बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में मंगलवार को मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पश्चिमी राजस्थान में नए सिस्टम का प्रभाव 9 अक्टूबर तक देखने को मिल सकता है।

नया पश्चिम विक्षोभ हुआ सक्रिय

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में एक कमजोर वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हुआ है। जिसका प्रभाव हरियाणा, पंजाब और जम्मू कश्मीर में देखने को मिलेगा। साथ ही राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी हिस्सें पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। जिससे हनुमानगढ़, बीकानेर, गंगानगर और चुरू में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
End of Article
Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed