क्या आज बारिश होगी : राजस्थान में झूमकर बरस रहा Monsoon, जयपुर सहित कई इलाकों को आज भी बारिश करेगी तर

जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में कल यानी बुधवार को हुई भारी बारिश के बाद आज यानी गुरुवार को फिर से भारी बारिश की चेतावनी है। बारिश के कारण गर्मी की छुट्टी तो हो गई, लेकिन सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

राजस्थान में आज भारी बारिश का अलर्ट

पूरे राजस्थान में मानसून पहुंच चुका है। राज्य के तमाम हिस्सो में इन दिनों बादल झूमकर बरस रहे हैं। बारिश होने से राजस्थान में भीषण गर्मी से राहत मिली है और तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। मौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार 4 जुलाई को राज्य के कई इलाकों में सामान्य से भारी बारिश तक होने का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि कल यानी बुधवार 3 जुलाई को गुलाबी नगरी जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हुई। जयपुर में तो सिर्फ डेढ़ घंटे में हुई तूफानी बारिश के चलते 3 इंच तक पानी गिरा। भारी बारिश के चलते तमाम शहरों की प्रमुख सड़कों पर पानी जमा हो गया और इससे घंटों जाम की स्थिति बनी रही।

यहां भारी बारिश का अलर्टबुधवार के बाद अब लोग आज भी भारी बारिश और जाम से होने वाली परेशानी को लेकर चिंतित हैं। उधर मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आज यानी गुरुवार को राजधानी जयपुर के अलावा उदयपुर, जोधपुर, भरतपुर, अजमेर, बीकानेर और कोटा के लिए बारिश की चेतावनी जारी कई गई है। धौलपुर, भरतपुर और अलवर के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बात करें कल यानी बुधवार की तो भारी बारिश के कारण जयपुर सहित तमाम इलाकों में पारा लुढ़क गया। लेकिन मूसलाधार बारिश के चलते सड़कों में कई फीट पानी जमा हो गया। करीब डेढ़ घंटे की बारिश में जयपुर में 3 इंच बारिश दर्ज की गई। सड़कों पर जल जमाव के चलते गाड़ियों के पहिए थम गए और लोग जाम से जूझते नजर आए।

आज इन जिलों में नहीं होगी बारिशमौसम विभाग ने आज यानी गुरुवार पूरे राजस्थान में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सिर्फ जोधपुर और जैसलमेर के अलावा जालोर व पाली में बारिश का अलर्ट नहीं है। धौलपुर, भरतपुर और अलवर में तो आज के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। कल यानी शुक्रवार 6 जुलाई को भी जोधपुर, जैसलमेर, जालोर, पाली और बाडमेर को छोड़कर राज्य के सभी जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बारिश के कारण विशेषतौर पर पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। पूर्वी राजस्थान के तमाम शहरों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री से नीचे आ गया है, हालांकि पश्चिमी राजस्थान यानी रेगिस्तानी इलाके में अब भी सूरज के तेवर नरम नहीं पड़े हैं। श्रीगंगानगर में तो पारा अब भी 44.6 डिग्री तक जा रहा है। समूचे राजस्थान में मानसूनी बारिश के बावजूद श्रीगंगानगर सबसे गर्म शहर बना हुआ है।

End Of Feed