राजस्थान की बड़ी खबरें, 04 अक्टूबर 2023: गहलोत ने दर्ज की कोर्ट में माफीनामा, 10वीं व 12वीं की आवेदन की तिथि बढ़ी

Rajasthan News in Hindi, Rajasthan Ki Taaja Khabar (आज की राजस्थान की ताजा न्यूज लाइव, आज के राजस्थान समाचार) 04 सितंबर 2023: खबरों की इस कड़ी में आज हम आपको राजस्थान की बड़ी खबरें बताएंगे। ये है आज की ताजा खबरेंः

राजस्थान की बड़ी खबरें, 04 अक्टूबर 2023: गहलोत ने दर्ज की कोर्ट में माफीनामा, 10वीं व 12वीं की आवेदन की तिथि बढ़ी

Rajasthan Ki Taaja Khabar (आज की राजस्थान की ताजा न्यूज लाइव, आज के राजस्थान समाचार) 04 अक्टूबर 2023 LIVE : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार 3 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में एक माफीनामा दाखिल किया है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती को धमकी भरे कॉल करने वाली युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, आर्मी में मेजर पद पर तैनात डॉ. कविता मील का हार्ट अटैक से निधन हो गया। राजस्थान के सभी जिलों-कस्बों की सभी छोटी-बड़ी खबरें आप एक साथ इस जगह पढ़ पाएंगे। दिनभर आप इस पेज पर बने रहे और अपने इलाके की लेटेस्ट अपडेट जानते रहें। इन्हीं खबरों के साथ ही इन्हीं राज्यों के प्रमुख समाचार इस प्रकार हैः

  • राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार 3 अक्टूबर को उच्च न्यायालय में एक माफीनामा दाखिल किया है। बता दें उन्होंने अपनी उस टिप्पणी के लिए ‘बिना शर्त माफी’ मांगी, जिसमें उन्होंने कहा था कि न्यायपालिका में ‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार’ है।
  • राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की मुख्य परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं।
End Of Feed