राजस्थान की बड़ी खबरें, 18 अगस्त 2023: 10वीं पास वालों के लिए निकली बंपर भर्तियां, भाजपा कोर कमेटी ने लिया अहम फैसला, पाक सिम के उपयोग पर लगा प्रतिबंध
Rajasthan News in Hindi, Rajasthan Ki Taaja Khabar (आज की राजस्थान की ताजा न्यूज़ लाइव, आज के राजस्थान समाचार) 18 अगस्त 2023: 10वीं पास वालों के लिए राजस्थान में बंपर भर्तियां निकली है।
Rajasthan Ki Taaja Khabar (आज की राजस्थान की ताजा न्यूज़ लाइव, आज के राजस्थान समाचार) 18 अगस्त 2023 LIVE : राजस्थान के सभी जिलों कस्बों की सभी छोटी-बड़ी खबरें आप एक साथ इस जगह पढ़ पाएंगे। छात्रा का वीडियो वायरल करने के मामले को लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। सरकारी नौकरी वालों के लिए सरकार ने बंपर भर्तियां निकाली है। दिनभर आप इस पेज पर बने रहे और अपने इलाकों की लेटेस्ट अपडेट जानते रहें।
- 10वीं पास सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए राजस्थान में बंपर भर्तियां निकली है। इंडियन पोस्ट ऑफिस ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS)के पदों पर यह वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आप इंडियन पोस्ट ऑफिस के ऑफिशियल वेवसाइट पर जाकर 23 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।
- गुरुवार की अहम बैठक में भाजपा कोर कमेटी ने बड़ा अहम फैसला लिया है। 2 सितंबर से भारतीय जनता पार्टी परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा चार स्थानों से शुरु की जाएगी और 25 सितंबर को इसका समापन किया जाएगा।
- वहीं अनुराधा मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि 'जयपुर में कांग्रेस सभी आठों सीटें जीतेगी, इसीलिए हमने 'अबकी बार आठों पार' का नारा देते हुए सभी से काम में जुट जाने के लिए निर्देश दे दिए हैं'।
- राजस्थान में (पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना) के तहत नदियों को जोड़ने का काम चल रहा है। जिसमें बताया जा रहा है कि 79 बांधो को जोड़ने का प्लान है। हालांकि इसमें पहले से ही 26 बांध शामिल थे जिसमें 53 बांध और जोड़ने का प्लान है।
- राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राजस्थान के जैसलमेर के सीमा से सटे इलाकों में पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। ऐसा इसलिए कि जैसलमेर सीमा के अंदर तक पाक मोबाइल का नेटवर्क आता है।
- सरकारी नौकरी वालों के लिए बड़ी खबर आई है। राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में 258 पदों पर निकली वैकेंसी की अतिंम तिथि बढ़ा दी गई है। यह तिथि 3 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। अब आप 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते है।
- जयपुर मौसम केंद्र की तरफ से शुक्रवार को यह जानकारी दी कि राजस्थान में आने वाले दिनों में कई संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
- छात्रा का वीडियो वायरल करने के मामले को लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान में गुरुवार रात 9 बजे विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि छात्रों ने सिक्योरिटी ऑफिसर की बर्खास्तगी की मांग की है।
- राजस्थान में जयपुर की रहने वाली परमप्रीत ने मिसेज इडिया का खिताब जीत कर मिसेज इडिया का ताज अपने नाम कर लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited