Rajasthan News: दूदू डीएम के आवास पर ACB की छापेमारी, 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप
राजस्थान में दूदू के जिलाधिकारी हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज पर 25 लाख रुपये की रिश्वतकोरी का आरोपी है। एसीबी ने जिलाधिकारी के आवास और तहसील कार्यालय में तलाशी ली है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कथित रिश्वतखोरी के एक प्रकरण में दूदू के जिलाधिकारी हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जिलाधिकारी के आवास और तहसील कार्यालय की तलाशी ली। ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान शुक्रवार देर रात तक जारी रहा।
परिवादी से 25 लाख की मांग
एसीबी के उप महानिरीक्षक डॉ. रवि ने एक बयान में बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की दूदू कस्बे में उनकी कंपनी के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब/पाल क्षेत्र में होने के कारण रूपांतरण करवाए जाने की बात को लेकर एक शिकायत जिलाधिकारी के पास गई थी। उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में दूदू के जिलाधिकारी और पटवारी द्वारा परिवादी से 25 लाख रुपये की मांग कर परेशान किया जा रहा था और बाद में 21 लाख रुपये लेना तय हुआ। परिवादी ने 21 लाख रुपये देने में असमर्थता जाहिर की तो बाद में 15 लाख रुपये लेना तय हुआ।
देर रात तक जारी रही तलाशी
एसीबी अधिकारी ने बताया कि तय रकम में से 7.5 लाख रुपये कलेक्टर द्वारा अपने डाक बंगले पर मंगवाया जाना ‘रिकॉर्डिड’ बातचीत में स्पष्ट हुआ। ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच में दूदू के जिलाधिकारी हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की बात का सत्यापन करने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अदालत से तलाशी के लिए वारंट लेकर एसीबी जिलाधिकारी दूदू के डाक बंगले और तहसील कार्यालय पहुंची और वहां की तलाशी ली जो कि शुक्रवार देर रात तक जारी रही। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी रह चुके ढाका को पिछले साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नत किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

'आतिशी जी मेरी बहन हैं, भाई नहीं'...प्रवेश वर्मा के इस बयान के बाद विधानसभा में छिड़ा संग्राम हुआ खत्म

Ghaziabad के इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

मेरठ हत्याकांड से डरा पति, बीवी का प्रेमी से कराया विवाह; 2 बच्चों की मां पर चढ़ा इश्क...

दिल्ली सरकार भव्य रूप से मनाएगी 'हिंदू नव वर्ष', 'फलाहार कार्यक्रम' का भी होगा आयोजन; कैलाश खेर बांधेंगे समां

छोड़ो दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का इंतजार, नई रेल लाइन बचाएगी आपका समय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited