Rajasthan News: दूदू डीएम के आवास पर ACB की छापेमारी, 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप
राजस्थान में दूदू के जिलाधिकारी हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज पर 25 लाख रुपये की रिश्वतकोरी का आरोपी है। एसीबी ने जिलाधिकारी के आवास और तहसील कार्यालय में तलाशी ली है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो
Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कथित रिश्वतखोरी के एक प्रकरण में दूदू के जिलाधिकारी हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज के खिलाफ मामला दर्ज कर जिलाधिकारी के आवास और तहसील कार्यालय की तलाशी ली। ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान शुक्रवार देर रात तक जारी रहा।
परिवादी से 25 लाख की मांग
एसीबी के उप महानिरीक्षक डॉ. रवि ने एक बयान में बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई की दूदू कस्बे में उनकी कंपनी के नाम से 204 बीघा जमीन में से कुछ खसरे तालाब/पाल क्षेत्र में होने के कारण रूपांतरण करवाए जाने की बात को लेकर एक शिकायत जिलाधिकारी के पास गई थी। उन्होंने बताया कि इस पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में दूदू के जिलाधिकारी और पटवारी द्वारा परिवादी से 25 लाख रुपये की मांग कर परेशान किया जा रहा था और बाद में 21 लाख रुपये लेना तय हुआ। परिवादी ने 21 लाख रुपये देने में असमर्थता जाहिर की तो बाद में 15 लाख रुपये लेना तय हुआ।
देर रात तक जारी रही तलाशी
एसीबी अधिकारी ने बताया कि तय रकम में से 7.5 लाख रुपये कलेक्टर द्वारा अपने डाक बंगले पर मंगवाया जाना ‘रिकॉर्डिड’ बातचीत में स्पष्ट हुआ। ब्यूरो ने प्रारंभिक जांच में दूदू के जिलाधिकारी हनुमान मल ढाका और पटवारी हंसराज द्वारा रिश्वत की मांग किए जाने की बात का सत्यापन करने के बाद दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अदालत से तलाशी के लिए वारंट लेकर एसीबी जिलाधिकारी दूदू के डाक बंगले और तहसील कार्यालय पहुंची और वहां की तलाशी ली जो कि शुक्रवार देर रात तक जारी रही। राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी रह चुके ढाका को पिछले साल भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में पदोन्नत किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
School Bus Fire: कौशांबी में स्कूल बस में लगी भीषण आग, इलाके में मची बच्चों की चीख-पुकार
आज का मौसम, 14 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली से आजमगढ़ जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगी भीषण आग, जलकर राख; देखें Video
Live Aaj Mausam Ka AQI 14 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली एनसीआर में दमघोंटू हुई हवाएं, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
जलगांव: गर्भवती महिला को ले जा रही एम्बुलेंस में लगी आग, सिलेंडर धमाके ने उड़ाए परखच्चे- VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited