Jaipur Bribe Case : बाबू जी धीरे चलो! 70 हजार तनख्वाह, होम थियेटर के साथ करोड़ों का मकान, एक लाख का तोता, चार लाख के कुत्ते

Jaipur Bribe Case : जयपुर के एक बाबू की लाइफस्टाइल देखकर एसीबी अधिकारी हैरान रह गए। बाबू दीपक गुप्ता लग्जरी लाइफ जीने का शौकिन है। सर्च अभियान के दौरान उसके घर से एक लग्जरी होम थियेटर, एक अफ्रीकन ग्रे तोता, लाखों का चाइनीज डॉग पेयर, 2 गोल्ड वॉच सहित अन्य इंपोर्टेड घड़ियां, मिनी जिम व अन्य उपकरण मिले हैं। करोड़ों का मकान, दुकानें, लग्जरी कारें तक इस बाबू के पास मिले हैं।

Jaipur News  (2)

जयपुर में घूसखोर सरकारी कार्मिकों के घरों में मिली करोड़ों की संपत्ति। फाइल फोटो

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • डिस्कॉम का मामूली बाबू दीपक जीता है लग्जरी लाइफ
  • सूचना सहायक प्रतिभा के पास मिली करोड़ों की संपत्ति
  • एसीबी के अधिकारी दोनों की संपत्ति देख रह गए हैरान

Jaipur Bribe Case : राजस्थान के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीमों ने प्रदेश में 6 से ज्यादा स्थानों पर सर्च अभियान चलाया। जिसमें अधिकारियों के घरों में होम थियेटर, गोल्ड वॉचेज, लग्जरी कार व बाइक सहित करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। इतने बड़े पैमाने पर संपत्ति देख एक बारगी तो एसीबी के अधिकारी हैरान रह गए। एसीबी के अधिकारियों के मुताबिक दो घूसखोर अधिकारियों के घरों से 33 लाख रुपए कैश भी मिले हैं। वहीं बैंक अकाउंट्स में 2 करोड़ रुपए जमा मिले हैं।

हैरानी की बात तो ये है कि रेड की कार्रवाई के दौरान अधिकारियों के घरों में 4-4 लाख रुपए कीमत के डॉग्स मिले हैं। वहीं एक लाख कीमत का एक अफ्रीकन तोता भी मिला है। गौरतलब है कि एसीबी का तलाशी अभियान सूचना तकनीकी विभाग की सूचना सहायक प्रतिभा कमल और जयपुर डिस्कॉम के दीपक गुप्ता के ठिकानों पर चली। एसीबी के अतिरिक्त एएसपी पुष्पेंद्र सिंह की अगुवाई में चली कार्रवाई में यह कार्यवाही सरकारी अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग को लेकर की जा रही है।

लग्जरी लाइफस्टाइल देखकर हैरान रह गए अधिकारीएसीबी के एडीजी बीएल सोनी के मुताबिक दीपक गुप्ता लग्जरी लाइफ जीने का शौकिन है। सर्च अभियान के दौरान उसके घर से एक लग्जरी होम थियेटर, एक अफ्रीकन ग्रे तोता, चाइनीज डॅाग पेयर, 2 गोल्ड वॉच सहित अन्य इंपोर्टेड घड़ियां, मिनी जिम, पूरे परिवार के विदेश घूमने के दस्तावेज व पासपोर्ट, बेशकीमती झूमर व ऑटोमेटिक दरवाजे व अन्य उपकरण मिले हैं। उसके घर में 13 एसी समेत रोशनी वाला फव्वारा, महंगे कारपेट और कई फर्में और प्रॉपटी के कागजात मिले हैं। एसीबी के एडीजी के मुताबिक दीपक गुप्ता वर्ष 1995 अपने पिता की मृत्यु होने पर अनुकंपा नियुक्ति के तहत एलडीसी पद पर बिजली विभाग में नौकरी लगा था। इसके बाद विभागीय परीक्षा देने पर वह 2005 में जूनियर अकाउंटेंट बना। इसके बाद विभागीय प्रमोशन मिला तो ये एएओ बन गया। अब एसीबी आरोपी के लग्जरी मकान का आकलन पीडब्ल्यूडी से कराएगी। वहीं, आरोपी व उसकी पत्नी के खातों में 2 करोड़ 15 लाख रुपए मिले हैं। आगे की कार्रवाई में आरोपी सहित उसके परिवार के बैंक लॉकर को खुलवाया जाएगा। बता दें कि आरोपी के जयपुर में ही 17 जमीनों के कागजात मिले हैं।

करोड़पति निकली सूचना सहायकएसीबी के डीजी के मुताबिक सूचना सहायक प्रतिभा कमल के गांधी नगर स्थित आवास पर भी तलाशी चल रही है। हालांकि वह अभी निलंबित चल रही है। डीजी के मुताबिक प्रतिभा कमल के आवास से 22.90 लाख नकद, 1.3 किलो गोल्ड ज्वेलरी, 2.88 किलो सिल्वर आर्नामेंट्स, एक बीएमडब्ल्यू सहित 6 कार और बाइक, आमेर रोड कुंडा में 6 दुकान, 13 प्लॅाट, एक मॉल में दुकान, लाल कोठी स्थित सिग्नेचर टावर में एक ऑफिस, अजमेर रोड पर एक फ्लैट, बजाज नगर विस्तार में एक प्लॉट के कागजात मिले हैं। एडीजी एसीबी दिनेश एमएन ने बताया कि दोनों ही अधिकारियों के खिलाफ एसीबी के पास शिकायत आई थी। इसके बाद ह्यूमन और टेक्निकल जांच की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited