कोटा में दशहरा मेले में हादसा, रावण दहन से पहले ही टूटकर गिरा पुतला, कोई हताहत नहीं

कोटा में दशहरा मेंले में रावण का पुतला खड़ा करने के दौरान क्रेन की बेल्ट टूटने से पुतले का एक हिस्सा गिर गया। लेकिन उस समय नीचे कोई व्यक्ति नहीं खड़ा था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। आज दोपहर तक रावण का पुतला खड़ा कर दिया जाएगा। जिसका शाम के समय दहन होगा।

Dussehra fair

दशहरा मेला (सांकेतिक फोटो)

Dussehra fair in Kota: राजस्थान के कोटा के दशहरा मेले में शुक्रवार को देर रात एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब रावण के पुतले को खड़ा करते समय क्रेन की बेल्ट अचानक टूट गई। क्रेन की बेल्ट टूटने की वजह से रावण के पुतले का एक हिस्सा गिरकर पेड़ पर जा गिरा। इस दौरान अफरातफरी का माहौल हो गया। गनीमत रही कि नीचे कोई व्यक्ति खड़ा नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

क्रेन से खड़ा किया जा रहा था पुतला

दरअसल, रावण के पुतले को खड़ा करने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा था। कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले पहले ही स्थापित किए जा चुके थे। रावण के पुतले को खड़ा करते समय हल्की बारिश शुरू हो गई और जैसे ही उसकी कमर का हिस्सा क्रेन से लगाया जा रहा था, अचानक बेल्ट टूट गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मेला समिति के अध्यक्ष और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

दोपहर से पहले खड़ा हो जाएगा पुतला

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। हादसे के बाद निगम के अधिकारी ने जब मौके पर पहुंचकर जांच की तब पता चला कि रावण की गर्दन और कमर के हिस्से में लगा बांस और रस्सियां टूटी हैं। जिसे दुरुस्त कर दिया गया। आज दोपहर से पहले रावण को पूरी तरह से खड़ा कर दिया जाएगा, ताकि शाम में रावण दहन किया जाए। आपको बताते चलें, कोटा के दशहरा मैदान में रावण दहन से पहले मेला लगता है और यहां का रावण दहन राष्ट्रीय स्तर का होता है।

ये भी पढ़ें - मामूली सी बात पर निर्दयी हुआ बाप, 10 साल की बेटी को उल्टा लटकाकर पीटा; वीडियो वायरल होने पर गिरफ्तार

देश के कई हिस्सों में होगा रावण दहन

विजयादशमी के दिन आज देश के कई हिस्सों में रावण का पुतला जलाया जाएगा। इस पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। रावण दहन का कार्यक्रम शाम को निर्धारित है, जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं। रावण का पुतला जलाने की परंपरा न केवल धार्मिक महत्व रखती है, बल्कि यह समाज में सकारात्मक संदेश भी फैलाती है।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited