Bharatpur Crime News: प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, आरोपी ने खुद भी काटी नस
भरतपुर में किराए के कमरे में रह रहे शख्स ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या की कोशिश की, जिसमें वह घायल हो गया।
आरोपी शख्स।
Bharatpur Crime News: राजस्थान के भरतपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भरतपुर में रहने वाले एक शख्स ने पहले अपनी प्रेमिका की चाकू से गला काटकर हत्या कर दी। बाद में खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की, जिसमें वह बच गया, लेकिन बुरी तरह से घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किराए के मकान में रहता था आरोपी
जानकारी के अनुसार, आरोपी व्यक्ति भरतपुर में किराए के मकान में रहता है और वह 15 दिन पहले ही यहां आया था। वह रोज सुबह काम पर जाता था और शाम को काम से वापस आता था। बताया जा रहा है कि एक दिन सुबह 10 बजे आरोपी अपने रूम पर एक लड़की को लाया, जब मकान मालिक ने उससे पूछा कि यह लड़की कौन है तो आरोपी ने बताया कि लड़की उसकी होने वाली पत्नी है और दोनों की सगाई हो चुकी है।
लड़की की कर दी हत्या
इसके बाद करीब दोपहर दो बजे कमरे से चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर जब मकान मालिक कमरे में पहुंचा तो उन्होंने लड़की का शव बिस्तर पर देखा। आरोपी ने बताया कि उसने लड़की को मार दिया है और वह पुलिस के सामने सरेंडर करने जा रहा है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
पहले से शादीशुदा है आरोपी
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। लड़की की पहचान पूनम शर्मा के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी आरबीएम अस्पताल में भर्ती है। सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि उसने लड़की को क्यों मारा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited