Rajasthan Rain: आज फिर आसमान से बरसेगी आफत, इन 24 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का Alert; जानें IMD का अपडेट

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान में मॉनसून की बारिश का कहर बरस रहा है। यहां लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज भी यहां कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की वजह से इन जगहों पर जलभराव और जाम की स्थिति हो सकती है। आइए जानें कैसा रहेगा राजस्थान में अगले 2 दिनों का मौसम-

राजस्थान का मौसम

मुख्य बातें
  • राजस्थान में मॉनसून का कहर
  • इन 24 जिलों में होगी बारिश
  • जानें अगले 2 दिनों का IMD अपडेट


Rajasthan Rain Alert: मॉनसून उत्तर भारत के कई जगहों पर अपने अंतिम दौर में है। लेकिन, इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश का कहर भी देखने को मिल रहा है। मॉनसून की भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ से हालत हो गए हैं। वहीं जलभराव की स्थिति से लोगों को कई तरह की परेशानियां भी झेलनी पड़ रही है। ऐसा ही हाल राजस्थान का भी है, जहां मॉनसून की भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। विभाग के अनुसार 18 से 19 सितंबर को पूर्वी राजस्थान के कई जगहों पर वज्रपात के साथ भारी बारिश के आसार हैं, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है।

कैसा रहेगा आज राजस्थान का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज 18 सितंबर बुधवार को भरतपुर और जयपुर के कई जगहों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने और भारी बारिश होने के आशंका है। विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर गरहा दबाव क्षेत्र बना हुआ है। वहीं आने वाले 24 घंटों में इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के आसार है, जिससे मॉनसून में कमजोरी बनी हुई है। इस दौरान भरतपुर और जयपुर के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी है।

End Of Feed