अस्पताल पहुंचते ही जाम हुआ एंबुलेंस का दरवाजा, समय पर नहीं निकल पाने से मरीज की मौत

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक एंबुलेंस का दरवाजा कथित तौर पर जाम हो जाने के कारण उसमें सवार एक महिला मरीज की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है-

सांकेतिक फोटो

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक एंबुलेंस का दरवाजा कथित तौर पर जाम होने से उसमें मौजूद महिला मरीज को समय पर बाहर नहीं निकाला जा सका और उसकी मौत हो गई। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की गई है।

फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास

पुलिस के अनुसार, सुलेखा (45) नामक महिला ने रविवार को अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया था, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां एंबुलेंस का दरवाजा कथित तौर पर जाम हो गया। उसे एंबुलेंस का शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

End Of Feed