Jaipur: राजस्थान से होकर गुजरेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्रीन कॉरिडोर, 100 से 120 की स्पीड में दौड़ेंगे वाहन
Amritsar-Jamnagar Expressway : राजस्थान में अद्भुत दौड़ जल्द शुरू होने जा रही है। 1257 किमी के इस 6 लेन एक्सप्रेस वे का करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें राजस्थान में करीब 637 किमी लंबे एनएच में से काफी कार्य पूरा हो गया है। इस ग्रीन कॉरिडोर की खास बात ये है कि इसके बनने के बाद देश के चार राज्य पंजाब, हरियाणा राजस्थान व गुजरात सीधे तौर पर आपस में जुड़ जाएंगे। यह एक्सप्रेस वे पंजाब के कपूरथला जनपद के गांव टिब्बा से आरंभ होगा व इसकी गुजरात के जामनगर में अंतिम सीमा होगी।
राजस्थान से होकर गुजरेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा ग्रीन कॉरिडोर
मुख्य बातें
- अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस वे पर ब्रेकलैस स्पीड से हवा से बातें करेंगे व्हीकल्स
- चार राज्यों की तीन रिफाइनरी, 2 थर्मल 1500 किमी अंतरराष्ट्रीय सीमा जुड़ेगी
- 1257 किमी लंबे 6 लेन पर 26 इंटरचेंज बनाए, ऐसे लगेगा टोल
Jaipur : राजस्थान के लोगों को आने वाले नए साल में केंद्र सरकार एक तोहफा देने जा रही है। जिसमें देश का दूसरा सबसे बड़ा कॉरिडोर पंजाब के अमृतसर शहर से गुजरात के जामनगर तक होगा। बता दें कि 1257 किलोमीटर के इस 6 लेन एक्सप्रेस वे का करीब 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें राजस्थान में करीब 637 किमी लंबे एनएच में से काफी कार्य पूरा हो गया है। इस ग्रीम कॉरिडोर की खास बात ये है कि इसके बनने के बाद देश के चार राज्य पंजाब, हरियाणा राजस्थान व गुजरात सीधे तौर पर आपस में जुड़ जाएंगे।
अगर वर्तमान की बात करें तो फिलहाल इस दूरी को तय करने में वाहन धारकों को अभी 28 घंटे लगते हैं। कॉरिडोर शुरू होने के बाद यह दूरी घट कर महज 15 घंटे रह जाएगी। वहीं 6 लेन हाईवे बनने के बाद 200 किमी दूरी भी घट जाएगी। इसकी एक और खासियत ये रहेगी हाईवे पर वाहनों की स्पीड 100 से 120 किमी की होगी। ब्रेकलैस स्पीड से वाहन हवा से बातें करेंगे। जानकारी के मुताबिक 6 लेन एक्सप्रेस की यह परियोजना सितंबर 2023 तक पूरी की जाएगी। इस पर 26 इंटरचेंज बनाए जा रहे हैं, वहीं आने वाले समय में इस पर हेलीपैड बनना भी प्रस्तावित है।
यहां से आरंभ होगा एक्सप्रेस वेबता दें कि यह एक्सप्रेस वे पंजाब के कपूरथला जनपद के गांव टिब्बा से आरंभ होगा व इसकी गुजरात के जामनगर में अंतिम सीमा होगी। इस परियोजना में एक खास बात ये भी है कि यह अमृतसर से दिल्ली जम्मू व कटरा को भी जोड़ता है। जिसके चलते मां वैष्णोदवी के दर्शनों के लिए जाने वाल भक्तों की राह आसान हो जाएगी। 8 खंडों में बन रहे इस कॉरिडोर के लिए 30 पैकेज दिए गए हैं।
जानिए इसका पूरा गणितवाहन चालकों के लिए एक अच्छी बात ये रहेगी कि इस एक्सप्रेस वे पर 1257 किमी की दूरी तय करने वालों को महज अमृतसर व जामनगर में ही टोल चुकाना होगा। इससे चार स्टेट की 3 रिफाइनरी भटिंडा, पंचपदरा व जामनगर जुड़ेगी। वहीं सूरतगढ़ व भटिंडा का थर्मल पॉवर प्लांट भी इसकी जद में आएगा। 1257 किमी लंबे 6 लेन हाईवे के हिस्से में पंजाब की 155 किमी, हरियाणा में 85 किमी, गुजरात में 380 किमी व सबसे अधिक राजस्थान में 637 किमी दूरी आएगी। चारों राज्यों के 17 जिले इसकी जद में आएंगे। जिसमें से राजस्थान के श्रीगंगानगर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, जालोर, बीकानेर व जोधपुर शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited