जयपुर के जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा.. मेरा गलत वीडियो बनाकर किया प्रताड़ित

जयपुर ग्रामीण के अमरसर के रहने वाले एक फौजी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर सुसाइड कर ली। वह जम्मू-कश्मीर में तैनात था। पुलिस के अनुसार मृतक का लिखा सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने एक लड़की और उसके दोस्त पर उसे टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।

suicide

फौजी ने की आत्महत्या

राजस्थान के जयपुर के रहने वाले सेना के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फौजी ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। सुसाइड से पहले जवान ने सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें उसने एक युवती पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार करने और 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। शाहपुरा के अमरसर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

जम्मू-कश्मीर में तैनात था जवान

सुसाइड करने वाले जवान का नाम कृष्ण यादव था। वह जयपुर ग्रामीण के अमरसर का रहने वाला था और जम्मू-कश्मी में उसकी पोस्टिंग थी। पुलिस ने बताया कि मृतक का लिखा एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने एक लड़की और उसके दोस्त पर खुद के साथ प्रताड़ना का आरोप लगाया है। जिसकी वजह से उसने आत्महत्या का कदम उठाया। पुंछ जिले की पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया है। मंगलवार शाम को जवान का शव उसके पैतृक गांव अमरसर आया। जहां जवान के परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।

सुसाइड नोट में जवान ने लिखा-

मैं कृष्ण यादव पूरे होश आवाज में यह बोल रहा हूं कि मेरी मौत के जिम्मेदार यह लोग हैं। लड़के के नाम विकास खडोला है, पिता का नाम मालीराम जोकि ढाणी पटेला का बताता है। लड़की कुसुम (बदला हुआ नाम) के पिता की चाय की दुकान है। यह लड़का इनकी बुआजी की लड़की का दामाद है। यह लड़का इस लड़की के साथ मिलकर गलत काम करता है। आज से दो साल पहले मेरे दोस्तों के साथ यह लड़का जीणमाता घूमने के लिए आया था। इसके बाद जब यह लड़का मुझसे दोबारा मिला, तब मुझे अपने दोस्तों के साथ अपने रूम ले गया। जहां खाने में इन लोगों ने कुछ मिलाकर खिलाया दिया और मुझे होश नहीं रहा। इन लोगों ने पहले से ही प्लान बना रखा था। मेरा गलत वीडियो बनाकर रख लिया। इसके बाद मुझे इस लकड़ी से बात करा दी। इन लोगों ने वीडियो का डर दिखाकर 15 लाख से भी ज्यादा रुपए ले लिए। मैं अपने इज्जत के लिए यह लोग जैसा बोलते रहे, वैसे करता रहा। पहले ये लोग मेरे से पैसे वन टाइम क्यू आर कोड पर लेते थे। जो दोबारा नहीं खुलता था। इसका मैं रिकॉर्ड रख सकूं, मैं जितना पैसा इनको कोड पर किया हूं सभी का स्क्रीनशॉट डालकर जा रहा हूं। जब मैंने यह क्यू आर कोड रिकॉर्ड रखकर पुलिस को देने की बात की तो ये लोग मेरे से कैश लेना शुरू कर दिए। मैं अपनी सैलरी के अलावा लोन लेकर पैसा इनको देता रहा। लड़की के घरवाले भी इनके साथ मिले हुए है। एक साथ 3 लाख रुपए कैश लेकर इसने मकान बनवाया था। जब मैंने पैसे वापस मांगे तो इन लोगों ने बोला कि पैसे का क्या रिकॉर्ड है। इसके बाद मैं भी इनका कुछ वीडियो बना लिया। इन लोगों के 6 महीने का कॉल रिकॉर्ड भी में डाल कर जा रहा हूं। ब्लैकमेल के नाम पर लड़के और लड़की ने 15 लाख से भी ज्यादा रुपए ले लिए। मैं अपनी नौकरी के कारण पुलिस केस नहीं कर पाया। लेकिन इनकी वजह से आज इस दशा में पहुंच गया। मेरे पास और कोई चारा नहीं था। पुलिस से भी मेरी यही रिक्वेस्ट है, इन लोगों को नहीं छोड़ें। जब इनको पैसे के लिए बोलता हूं, ये लोग मरने की धमकी देकर मुझे ही फंसाने की बोलते हैं। इन लोगों की वजह से आज मैं अपने परिवार को छोड़कर जा रहा हूं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited