Jhunjhunu में चौका देने वाली घटना, कार को आग लगाने के बाद बुजुर्ग ने किया आत्मदाह, जांच में जुटी पुलिस

Jhunjhunu News: झुंझुनू में एक बुजुर्ग ने पहले अपनी कार को आग लगाई उसके बाद आत्महाद कर लिया। आग लगी देख लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। बता दें कि घटना में बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

झुंझुनू में बुजुर्ग ने किया आत्मदाह

Jhunjhunu News: राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग ने कथित तौर पर आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि बुधवार देर रात मुकुंदगढ़ इलाके के कसेरू गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने पहले अपनी कार को फिर खुद को आग लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग बुझाने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

बुजुर्ग ने किया आत्मदाह

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी ने बताया कि ये मामला बुधवार देर रात मुकुंदगढ़ इलाके के कसेरू गांव का है। यहां एक 75 वर्षीय सुखदेवराम नाम से व्यक्ति ने पहले अपनी कार पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और उसे आग के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद सुखदेवराम ने अपने घर में आत्मदाह कर लिया। आग लगते हुए देख आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग को बुझाया और घायल सुखदेवराम को अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचते हुए डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। बताया जा रहा है कि सुखदेवराम अपने परिवार से अलग रहते थे।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर सुखदेवराम ने ये कदम क्यों उठाया। क्या उन्हें किसी के द्वारा मजबूर किया गया था। क्या वह किसी मानसिक समस्या से गुजर रहे थे या आर्थिक रूप से परेशान होने के कारण उसने ये कदम उठाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

End Of Feed