Rajasthan Politics : रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा फ्री स्‍मार्टफोन और फ्री इंटरनेट, CM गहलोत ने किया बड़ा ऐलान

Rajasthan Politics : राज्‍य सरकार की मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना और चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना का जिक्र गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है क‍ि महंगाई की मार कम हो।

अशोक गहलोत। (सांकेतिक फोटो)

Rajasthan Politics : राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्‍थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में जनसमूह को संबोधित किया। वे बुधवार से ही उदयपुर, डूंगरपुर व बांसवाड़ा के इलाके के दौरे पर हैं। आज गहलोत महंगाई राहत कैंप, प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित शिविर का अवलोकन करने के बाद वहां पहुंचे थे। गुरुवार को उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार अपनी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को महंगाई से राहत देने का प्रयास कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्‍थान सरकार की चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना सहित विभिन्न योजनाओं की चर्चा देश भर में है।

सरकारी योजनाओं पर क्‍या बोले सीएम

राज्‍य सरकार की मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना और चिरंजीवी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना का जिक्र गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार का प्रयास है क‍ि महंगाई की मार कम हो। श‍िव‍िर में कल्याणकारी योजनाओं के गारंटी कार्ड दिए जा रहे हैं। वे इसलिए ही द‍िए जा रहे हैं क‍ि महंगाई के दौर में लोगों को राहत मिल सके। उन्‍होंने कहा क‍ि मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत उज्ज्वला एवं बीपीएल परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जाएगा।

End Of Feed