'CM भजनलाल से पूछिए, क्यों नहीं रद्द की जा रही SI भर्ती परीक्षा'; उन्हीं के मंत्री ने कही यह बात

SI Recruitment Exam: राजस्थान सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा जाना चाहिए कि पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द क्यों नहीं किया गया है। राज्य सरकार द्वारा एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो सरकार से पूछिए और सरकार के मुखिया (मुख्यमंत्री) से पूछिए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (फोटो साभार: @BhajanlalBjp)

SI Recruitment Exam: राजस्थान सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछा जाना चाहिए कि पुलिस उपनिरीक्षक (SI) भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द क्यों नहीं किया गया है।

किरोड़ लाल मीणा ने क्या कुछ कहा?

एसआई भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करने के लिए मुखर रहे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल (SOG), पुलिस मुख्यालय, महाधिवक्ता और एक मंत्रिमंडलीय समिति आदि ने यह परीक्षा रद्द करने की सिफारिश की है। राज्य सरकार द्वारा एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो सरकार से पूछिए और सरकार के मुखिया (मुख्यमंत्री) से पूछिए। मीणा ने कहा, ''चूंकि मामला अदालत में लंबित है, इसलिए मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता।''

अभी लंबित है पेपर लीक की जांच

राजस्थान सरकार ने इससे पहले दिन में राजस्थान हाई कोर्ट में कहा कि भर्ती परीक्षा को जल्दबाजी में रद्द नहीं किया जा सकता, क्योंकि परीक्षा के दौरान कथित 'पेपर लीक' की जांच अभी लंबित है।

End Of Feed