होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

राजस्थान में फिर वार-पलटवार, इशारों ही इशारों में सीएम अशोक गहलोत ने सचिन पायलट की कोरोना से कर दी तुलना

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच जंग कम होने का नाम नहीं ले रही है। सचिन पायलट ने पर्चा लीक मामला और रिटायर नौकरशाहों की राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर निशाना साधा तो सीएम गहलोत ने उन्हें इशारों ही इशारों में कोरोना बता दिया।

Sachin Pilot, Ashok GehlotSachin Pilot, Ashok GehlotSachin Pilot, Ashok Gehlot

अशोक गहलोत ने सचिन पायलट को कोरोना बताया

राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच तल्खी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। बजट प्री मीटिंग में अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले 4 साल में हमें जितना काम करना चाहिए था हम नहीं कर पाए ऊपर से हमारी पार्टी में एक कोरोना भी आ गया। ऊपर से विधानसभा उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव निधि कार्यकर्ताओं से मेरी कुछ दूरी बढ़ा दी थी। जानकारों के मुताबिक यहां अशोक गहलोत के तंज भाषा मे कोरोना का मतलब सचिन पायलट से लगाया जा रहा है। सीएम गहलोत के इस बयान के बाद दोनों नेताओं के बीच तल्ख़ियां और भी बढ़ने की संभावना है।

पायलट ने पेपर लीक मामले में गहलोत सरकार को घेरा

एक दिन पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पेपर लीक मामले को लेकर बुधवार को राजस्थान की अशोक गहलोत नीत सरकार पर फिर से निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बड़े सरगनाओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम गहलोत ने कहा था कि इस मामले में जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है वे 'सरगना' ही हैं।

End Of Feed