जयपुर में पहली बार पेपर लीक के आरोपियों के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर, मलबा हो गई 5 मंजिला इमारत

Jaipur Development Authority Action: जयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। पेपर लीक कराने वाले सरगना के कोचिंग सेंटर पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया है। पांच मंजिला इमारत को सोमवार की सुबह जमींदोज कर दिया गया। शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक का आरोपी सुरेश ढाका अभी फरार चल रहा है।

Jaipur News

जयपुर में पेपर लीक मामले में आरोपियों के कोचिंग सेंटर पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक का है मामला
  • पेपर लीक के आरोपी के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर
  • जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से हुई ये कार्रवाई

Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक केस में जयपुर प्रशासन ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने यूपी की योगी सरकार की तरह अपराधियों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर का सहारा ले लिया है। पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर सोमवार की सुबह बुलडोजर चला दिया गया है। आरपीएससी की ओर से आयोजित की गई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस अब तक 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि, पिछली 16 भर्ती परीक्षाओं में नकल से शासन-प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। जयपुर में बुलडोजर की कार्रवाई ने प्रशासन की सख्ती को दर्शाने का काम किया है। प्रशासन पेपर लीक के मामले में किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं है।

पुलिस के एक्शन के बाद प्राधिकरण का एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, आरपीएससी की ओर से पिछले महीने शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके तहत सामान्य ज्ञान की परीक्षा 24 दिसंबर को कराई गई थी। लेकिन पेपर लीक के चलते परीक्षा को रद्द कर दिया गया। आरपीएससी सेंकड ग्रेड शिक्षक भर्ती के इस पेपर लीक की जांच पड़ताल में सामने निकलकर आया कि पेपर लीक गिरोह का सरगना सुरेश ढाका है। ढाका का जयपुर में एक कोचिंग सेंटर है। पुलिस ने इसी मामले में हाल ही में कोचिंग सेंटर के 6 लोगों को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस की कार्रवाई के बाद अब जेडीए ने एक्शन लिया है।

नोटिस देने के बाद चलाया गया बुलडोजर

जानकारी के लिए बता दें कि, शिक्षक भर्ती मामले में प्रशासन ने नकल माफिया सुरेश ढाका की अवैध संपत्तियों पर कार्रवाई की है। बुलडोजर चलाने से पहले जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से आरोपी को अवैध कोचिंग सेंटर को लेकर नोटिस थमाया गया था। जेडीए ने शुक्रवार को ही धारा- 32 और 72 के तहत नोटिस जारी किया था। बिल्डिंग मालिक को 3 दिन के अंदर अवैध निर्माण को हटाने और नोटिस का जवाब देने का समय दिया गया था। इस नोटिस का जवाब नहीं आने पर सोमवार सुबह जेडीए की ओर से बिल्डिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited