जयपुर में पहली बार पेपर लीक के आरोपियों के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर, मलबा हो गई 5 मंजिला इमारत

Jaipur Development Authority Action: जयपुर में शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। पेपर लीक कराने वाले सरगना के कोचिंग सेंटर पर प्राधिकरण ने बुलडोजर चलाया है। पांच मंजिला इमारत को सोमवार की सुबह जमींदोज कर दिया गया। शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक का आरोपी सुरेश ढाका अभी फरार चल रहा है।

जयपुर में पेपर लीक मामले में आरोपियों के कोचिंग सेंटर पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

मुख्य बातें
  • शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक का है मामला
  • पेपर लीक के आरोपी के कोचिंग सेंटर पर चला बुलडोजर
  • जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से हुई ये कार्रवाई


Rajasthan Paper Leak Case: राजस्थान लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक केस में जयपुर प्रशासन ने सोमवार को बड़ा एक्शन लिया है। जयपुर विकास प्राधिकरण ने यूपी की योगी सरकार की तरह अपराधियों को सबक सिखाने के लिए बुलडोजर का सहारा ले लिया है। पेपर लीक गिरोह के सरगना सुरेश ढाका के जयपुर स्थित कोचिंग सेंटर पर सोमवार की सुबह बुलडोजर चला दिया गया है। आरपीएससी की ओर से आयोजित की गई वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में पुलिस अब तक 55 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें कि, पिछली 16 भर्ती परीक्षाओं में नकल से शासन-प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं। जयपुर में बुलडोजर की कार्रवाई ने प्रशासन की सख्ती को दर्शाने का काम किया है। प्रशासन पेपर लीक के मामले में किसी भी आरोपी को बख्शने के मूड में नहीं है।

पुलिस के एक्शन के बाद प्राधिकरण का एक्शन

End Of Feed