Jaipur: बी.आर्क की छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
जयपुर में एक छात्रा ने अपने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर सुसाइड कर ली। छात्रा के पास सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। लेकिन उसमें आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं बताया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्रा के कमरे की तलाशी ली गई है और उसके मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है।

सांकेतिक फोटो
Jaipur News: जयपुर में बी.आर्क फर्स्ट ईयर की एक छात्रा ने हॉस्टल की छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना रविवार रात लगभग 9.50 बजे की बताई जा रही है। शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा था, "या तो मैं बचपन में खुश थी या फिर सपनों में खुश थी।" हालांकि, नोट में आत्महत्या का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है।
पाली के देसूरी की रहने वाली थी छात्रा
एसीपी आदित्य पूनिया ने बताया कि छात्रा की पहचान दिव्याराज मेघवाल (21) के रूप में हुई है। वह राजस्थान में पाली के देसूरी की रहने वाली थी। एसीपी पूनिया के अनुसार, दिव्याराज मेघवाल ने हॉस्टल बिल्डिंग की छठी मंजिल से छलांग लगाई है। मालवीय नगर पुलिस ने शव को जयपुरिया अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
हॉस्टल के कमरे में अकेली रहती थी छात्रा
दिव्या ने जुलाई 2024 में बी.आर्क में दाखिला लिया था। छात्रा कॉलेज कैंपस में स्थित हॉस्टल की चौथी मंजिल पर एक कमरे में अकेली रहती थी। रात करीब 9.50 बजे उसने छठी मंजिल से छलांग लगा दी। गिरने की तेज आवाज सुनकर अन्य स्टूडेंट अपने कमरों से बाहर आए और दिव्या को जमीन पर पड़ा पाया। हॉस्टल के कर्मचारियों ने तुरंत कॉलेज प्रशासन और पुलिस को इस मामले की सूचना दी।
पुलिस छात्रा के फोन की कर रही जांच
दिव्या को तत्काल जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मालवीय नगर थाने के एसएचओ संग्राम सिंह ने बताया कि पुलिस छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने दिव्या के कमरे की तलाशी ली। छात्रा के मोबाइल फोन की जांच भी की जा रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि उसने आखिरी बार किससे बातचीत की थी।
ये भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में Flipkart के गोदाम में डकैती, 8 मिनट में लाखों लूटकर फरार, गोली लगने से एक की मौत
युवती के माता-पिता थे टीचर
दिव्या के माता-पिता को घटना की सूचना दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि जांच जारी है। अधिकारी उन परिस्थितियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिनके कारण छात्रा ने आत्महत्या की। दिव्या के माता-पिता दोनों शिक्षक हैं। एसएचओ ने आगे बताया, "पुलिस छात्रों और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। दिव्या के कमरे की भी तलाशी ली गई है। हम उसके मोबाइल फोन की जांच करवा रहे हैं ताकि पता चल सके कि उसने आखिरी बार किससे बात की थी।"
(इनपुट - IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

आज का मौसम, 01 April 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में थमा हवाओं का दौर, अब बढ़ेगा तापमान, झेलनी पड़ेगी गर्मी

West Bengal: दक्षिण 24 परगना के एक घर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, 4 बच्चों समेत 7 की मौत

Encounter: मदुरै पुलिस के साथ मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सुभाष चंद्र बोस ढेर, ग्लैमर काली हत्याकांड में था वांटेड

आस्था स्थलों के पास शराबबंदी, MP के 19 पवित्र स्थानों पर 1 अप्रैल से शराब बिक्री पर रोक

चिराग पासवान की बड़ी मां के साथ बदसलूकी, कमरों में लगाया ताला, पशुपति पारस पर लगा आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited