Jaipur के लोगों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होगा टोंक रोड, सिग्नल फ्री होगा चौराहा; इस महीने होगा शुरू
Jaipur News: जयपुर के लोगों का सफर अब आसान होने वाला है। बी-2 बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्टर के तहत बना जयपुर का टोंक रोड इसी महीने खुलने के लिए तैयार है।
जल्द शुरू होगा जयपुर टोंक रोड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Jaipur News: जयपुर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही बी-2 बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट के तहत बन रहे टोंक रोड को शुरू कर दिया जाएगा। इस रोड पर गाड़ियां बिना किसी परेशानी के सीधे फर्राटे से दौड़ते हुए अपने गंतव्य की दिशा में आगे बढ़ेंगी। अब उन्हें जवाहर सर्किल से घुमकर जाने की आवश्यकता नहीं है। इसमें सबसे अधिक लाभ सांगानेर-दुर्गापुरा की ओर जाने वाले लोगों को होगा। जानकारी के लिए इस चौराहे को सिग्नल फ्री किया गया है। यहां से वाहन क्लोवर लीफ के नीचे और अंडरपास के ऊपर से सीधा आगे बढ़ सकते हैं। साथ ही चौड़ी सड़क के निर्माण के कारण जाम लगने जैसे स्थिती भी उत्पन्न नहीं होगी। जाम में बिना फंसे लोग अपने मंजिल पर पहुंच सकेंगे। बता दें कि अभी एक ही क्लोवर लीफ की शुरुआत की गई है। इसमें बनने वाली 2 अन्य क्लोवर लीफ का कार्य अभी प्रगति पर है। इसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। आइए तब तक आपको टोंक रोड कब से शुरू होने वाला है आदि के बारे में जानकारी दें।
इसी महीने शुरू होगा जयपुर टोंक रोड
मिली जानकारी के अनुसार, टोंक रोड इसी महीने यानी मई के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इसका कार्य पूरा हो गया है। इसके माध्यम से सांगानेर-दुर्गापुरा की तरफ आने-जाने वाले लोगों को जवाहर सर्किल से घूमने की आवश्यकता नहीं है। वह नए बने क्लोवर लीफ और अंडरपास का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ सकते हैं। जानकारी के अनुसार, जयपुर विकास प्राधिकरण - जेडीए द्वारा दोनों तरफ तीन लेन यानी 10.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क पर बन रहे डिवाइडर का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। बता दें कि मानसरोवर से जवाहर सर्किल की तरफ आने-जाने के लिए भी अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। डिवाइडर का कार्य पूरा होने के बाद जेडीए द्वारा अंडरपास का कार्य शुरू कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें - Patna Metro: तेज होगा पटना मेट्रो डिपो का काम, मानसून की दस्तक को देखते हुए जारी किए गए निर्देश
जुलाई में शुरू होगा क्लोवर लीफ
एक क्लोवर लीफ का प्रयोग इस महीने से शुरू कर दिया गया है। अन्य दो क्लोवर लीफ के निर्माण का कार्य अभी भी जारी है। जून के अंत तक इसे पूरा करते हुए जुलाई में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। बता दें कि ये अन्य दो क्लोवर लीफ का निर्माण तारों की कूट, आश्रम मार्ग पर किया जा रहा है। इससे दुर्गापुरा से बी-2 बायपास मानसरोवर और सांगानेर से जवाहर सर्किल आने-जाने वाले वाहनों को लाभ होगा। वह आसानी से यात्रा कर पाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दोनों क्लोवर लीफ की लंबाई 600 मीटर है और ये दो लेन वाली है। दो लेन की ये लीफ 7.5 मीटर चौड़ी है।
प्रोजेक्ट की लागत
बता दें इस बी-2 बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट का निर्माण 155 करोड़ रुपये की लागत के साथ किया गया है। प्रोजेक्ट के निर्माण का कार्य जनवरी 2022 में शुरू हुआ था और इसे जुलाई 2023 तक में पूरा किया जाना था। लेकिन काम में देरी हुई। अब ये प्रोजेक्ट जुलाई 2024 तक पूरा हो जाएगा। लेकिन इसके कुछ हिस्सों पर ट्रैफिक मई 2024 में शुरू हो जाएगा।
टोंक रोड से होगी फ्यूल की बचत
जयपुर के टोंक रोड के बनने से लोगों को जाम से राहत मिलेगी। बिना जाम में फंसे वह अपने गंतव्य पर कम समय में पहुंच सकेंगे और बिना किसी दिक्कत के यात्रा कर पाएंगे। इससे न केवल उनका समय बचेगा बल्कि फ्यूल भी बचेगा। मिली जानकारी के अनुसार, इस मार्ग पर प्रति दिन 2 से 3 लाख वाहन गुजरते हैं। टोंक रोड के बाद अब 9 से 10 करोड़ रुपये के सालाना फ्यूल की बचत भी होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 15 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में छाया घना कोहरा, यूपी-बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का मौसम
UP Weather Today: नोएडा से गोरखपुर तक छाया घना कोहरा, 40 जिलों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल
Live Aaj Mausam Ka AQI 15 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): प्रदूषण की चपेट में दिल्ली एनसीआर, एक्यूआई ने बढ़ाई चिंता; जानें अपने शहर का हाल
Bihar Weather: बिहार में पश्चिमी विक्षोभ ने बढ़ाई ठंड, कई जिलों में अलर्ट जारी; सहरसा में 400 के करीब AQI
Delhi Air Pollution: धुंध में लिपटी दिल्ली, सांसों पर प्रदूषण का साया; 400 के पार पहुंचा AQI का स्तर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited