Jaipur के लोगों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होगा टोंक रोड, सिग्नल फ्री होगा चौराहा; इस महीने होगा शुरू

Jaipur News: जयपुर के लोगों का सफर अब आसान होने वाला है। बी-2 बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्टर के तहत बना जयपुर का टोंक रोड इसी महीने खुलने के लिए तैयार है।

जल्द शुरू होगा जयपुर टोंक रोड (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Jaipur News: जयपुर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही बी-2 बायपास सिग्नल फ्री प्रोजेक्ट के तहत बन रहे टोंक रोड को शुरू कर दिया जाएगा। इस रोड पर गाड़ियां बिना किसी परेशानी के सीधे फर्राटे से दौड़ते हुए अपने गंतव्य की दिशा में आगे बढ़ेंगी। अब उन्हें जवाहर सर्किल से घुमकर जाने की आवश्यकता नहीं है। इसमें सबसे अधिक लाभ सांगानेर-दुर्गापुरा की ओर जाने वाले लोगों को होगा। जानकारी के लिए इस चौराहे को सिग्नल फ्री किया गया है। यहां से वाहन क्लोवर लीफ के नीचे और अंडरपास के ऊपर से सीधा आगे बढ़ सकते हैं। साथ ही चौड़ी सड़क के निर्माण के कारण जाम लगने जैसे स्थिती भी उत्पन्न नहीं होगी। जाम में बिना फंसे लोग अपने मंजिल पर पहुंच सकेंगे। बता दें कि अभी एक ही क्लोवर लीफ की शुरुआत की गई है। इसमें बनने वाली 2 अन्य क्लोवर लीफ का कार्य अभी प्रगति पर है। इसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। आइए तब तक आपको टोंक रोड कब से शुरू होने वाला है आदि के बारे में जानकारी दें।

इसी महीने शुरू होगा जयपुर टोंक रोड

मिली जानकारी के अनुसार, टोंक रोड इसी महीने यानी मई के अंत तक शुरू कर दिया जाएगा। इसका कार्य पूरा हो गया है। इसके माध्यम से सांगानेर-दुर्गापुरा की तरफ आने-जाने वाले लोगों को जवाहर सर्किल से घूमने की आवश्यकता नहीं है। वह नए बने क्लोवर लीफ और अंडरपास का प्रयोग करते हुए आगे बढ़ सकते हैं। जानकारी के अनुसार, जयपुर विकास प्राधिकरण - जेडीए द्वारा दोनों तरफ तीन लेन यानी 10.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क पर बन रहे डिवाइडर का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। बता दें कि मानसरोवर से जवाहर सर्किल की तरफ आने-जाने के लिए भी अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। डिवाइडर का कार्य पूरा होने के बाद जेडीए द्वारा अंडरपास का कार्य शुरू कर दिया गया है।

जुलाई में शुरू होगा क्लोवर लीफ

एक क्लोवर लीफ का प्रयोग इस महीने से शुरू कर दिया गया है। अन्य दो क्लोवर लीफ के निर्माण का कार्य अभी भी जारी है। जून के अंत तक इसे पूरा करते हुए जुलाई में इसकी शुरुआत कर दी जाएगी। बता दें कि ये अन्य दो क्लोवर लीफ का निर्माण तारों की कूट, आश्रम मार्ग पर किया जा रहा है। इससे दुर्गापुरा से बी-2 बायपास मानसरोवर और सांगानेर से जवाहर सर्किल आने-जाने वाले वाहनों को लाभ होगा। वह आसानी से यात्रा कर पाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन दोनों क्लोवर लीफ की लंबाई 600 मीटर है और ये दो लेन वाली है। दो लेन की ये लीफ 7.5 मीटर चौड़ी है।

End Of Feed