बाड़मेर में रूह कंपा देने वाला हादसा : दो ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत में तीन की जिंदा जलकर मौत, संचौर मार्ग पर दो घंटे लगा जाम
Barmer Road Accident : बाड़मेर जिले के आलपुरा गांव के पास दो ट्रेलर की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया गया है कि दोनों वाहनों में ड्राइवर समेत कुल चार लोग मौजूद थे। हादसे की आवाज के बाद स्थानीय लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
बाड़मेर हादसे में तीन की मौत हो गई। (सांकेतिक चित्र)
Barmer Accident : राजस्थान के बाड़मेर में आज सुबह भयानक हादसा हो गया। बाड़मेर जिले के आलपुरा गांव के पास ये हादसा हुआ, जहां बीकानेर से सांचौर जा रहे दो ट्रेलर की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों वाहनों में आग लगने में तनिक भी देर नहीं लगी और इतने में तीन लोगों की जिंदा जलकर की मौत हो गई। बताया गया है कि दोनों वाहनों में ड्राइवर समेत कुल चार लोग मौजूद थे। हादसे की आवाज सुनने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके काफी देर के बाद वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका। संबंधित खबरें
ऐसा था हादसे का घटनाक्रम
पुलिस के मुताबिक, एक ट्रेलर बीकानेर से मिट्टी लादकर और दूसरा ट्रेलर टाइल्स लेकर सांचौर की ओर जा रहा था। पता चला है कि एक ट्रेलर के ड्राइवर को नींद आ गई थी जिस कारण दोनोंमें जबरदस्त टक्कर हो गई। तेज आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पहुंचते तब तक दोनों वाहन करीब-करीब जल चुके थे। टाइल्स भरे ट्रेलर में बीकानेर स्थित नोखा के धरनोक गांव निवासी प्रदीप और उसके चाचा लक्ष्मणराम थे। जिसमें से प्रदीप की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, उसके चाचा लक्ष्मणराम ने ट्रेलर से छलांग दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए, उनकी हालत को टीम ने उन्हें हॉस्पिटल भेजा। वहीं, मिट्टी लदे ट्रेलर में जझू निवासी मोहम्मद हासफ शरीफ था, उसकी भी जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि एक मृतक की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है।संबंधित खबरें
ट्रेलर से कूदकर एक की बची जान
पुलिस ने बताया है कि लक्ष्मणराम और उसका भतीजा प्रदीप टाइल्स लेकर रामजी की गोल से बालोतरा जा रहे थे। ड्राइवर प्रदीप के पास में ही चाचा लक्ष्मणराम बैठा था। अचानक हुई भिड़ंत के बाद प्रदीप ट्रेलर में ही फंसा रह गया, जबकि लक्ष्मणराम ने छलांग मारकर अपनी जान को बचा लिया।संबंधित खबरें
दो घंटे लगा रहा जाम
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आलपुरा गांव हुआ ये हादसा इतना भयावह था कि दोनों वाहन तुरंत ही जलने लगे। तीन लोगों के जिंदा जलने की खबर सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी तभी पुलिस टीम ने हाईवे पर जा रहे कुछ अन्य वाहनों को आगे जाने से रोका। इन सबके बीच हाईवे पर तकरीबन दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। बताया गया है कि काफी देर के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited