बाड़मेर में रूह कंपा देने वाला हादसा : दो ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत में तीन की जिंदा जलकर मौत, संचौर मार्ग पर दो घंटे लगा जाम

Barmer Road Accident : बाड़मेर जिले के आलपुरा गांव के पास दो ट्रेलर की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। बताया गया है क‍ि दोनों वाहनों में ड्राइवर समेत कुल चार लोग मौजूद थे। हादसे की आवाज के बाद स्‍थानीय लोगों को पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

बाड़मेर हादसे में तीन की मौत हो गई। (सांकेतिक चित्र)

Barmer Accident : राजस्‍थान के बाड़मेर में आज सुबह भयानक हादसा हो गया। बाड़मेर जिले के आलपुरा गांव के पास ये हादसा हुआ, जहां बीकानेर से सांचौर जा रहे दो ट्रेलर की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि दोनों वाहनों में आग लगने में तनिक भी देर नहीं लगी और इतने में तीन लोगों की जिंदा जलकर की मौत हो गई। बताया गया है क‍ि दोनों वाहनों में ड्राइवर समेत कुल चार लोग मौजूद थे। हादसे की आवाज सुनने के बाद स्‍थानीय लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके काफी देर के बाद वे मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया जा सका।

संबंधित खबरें

ऐसा था हादसे का घटनाक्रम

संबंधित खबरें

पुलिस के मुताबिक, एक ट्रेलर बीकानेर से मिट्‌टी लादकर और दूसरा ट्रेलर टाइल्स लेकर सांचौर की ओर जा रहा था। पता चला है क‍ि एक ट्रेलर के ड्राइवर को नींद आ गई थी जिस कारण दोनोंमें जबरदस्‍त टक्कर हो गई। तेज आवाज सुनकर जब तक लोग मौके पहुंचते तब तक दोनों वाहन करीब-करीब जल चुके थे। टाइल्स भरे ट्रेलर में बीकानेर स्थित नोखा के धरनोक गांव निवासी प्रदीप और उसके चाचा लक्ष्मणराम थे। जिसमें से प्रदीप की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, उसके चाचा लक्ष्मणराम ने ट्रेलर से छलांग दी जिसमें वह गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए, उनकी हालत को टीम ने उन्‍हें हॉस्पिटल भेजा। वहीं, मिट्‌टी लदे ट्रेलर में जझू निवासी मोहम्मद हासफ शरीफ था, उसकी भी जिंदा जलकर मौत हो गई। हालांकि एक मृतक की शिनाख्‍त अब तक नहीं हो पाई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed