Best Place To Visit In Jaipur: ये हैं बेहद खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट, अपने पार्टनर संग जाएं यहां, अनूठे अंदाज में करें वेलेंटाइन डे सेलीब्रेट

Best Place To Visit In Jaipur: जयपुर एक बेहद खूबसूरत शहर व टूरिस्ट प्लेस है। यह गुलाबी शहर प्यार करने वालों को आकर्षित करता है। यहां आपको हवेलियां, किले व कई अन्य शानदार सैरगाह देखने व जानने को मिलेगी। अगर आप भी इस बार वेलेंटाइन वीक पर किसी रोमांटिक जगह की तलाश में हैं, तो जयपुर आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है।

इस बार जयपुर की इन खास जगहों पर सेलिब्रेट करें अपने पार्टनर संग वेलेंटाइन डे (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • जयपुर एक बेहद खूबसूरत शहर व टूरिस्ट प्लेस है
  • यहां आपको कई शानदार सैरगाह देखने को मिलेगी
  • स्ट्रीट फूड का लुत्फ उठाने का मौका भी मिलेगा


Best Place To Visit In Jaipur: कुछ दिनों बाद अपने प्यार का इजहार करने का वेलेंटाइन वीक शुरू होने वाला है। ऐसे में हर प्रेमी जोड़े का ख्वाब होता है कि, वे अपने प्यार का इजहार ऐसी जगह करें जो उनके जीवन में यादगार बन जाए। ऐसे लोगों के लिए राजस्थान की राजधानी जयपुर एक बेहद खूबसूरत शहर व टूरिस्ट प्लेस है। यह गुलाबी शहर प्यार करने वालों को आकर्षित करता है।

यहां आपको हवेलियां, किले व कई अन्य शानदार सैरगाह देखने व इनके बारे में जानने को मिलेगा। अगर आप भी इस बार वेलेंटाइन वीक पर किसी रोमांटिक जगह की तलाश में हैं, तो जयपुर आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां आपको पहाड़, झील, जंगल, फोर्ट व हवेलियों के साथ ही स्ट्रीट फूड संग लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। तो फिर देर किस बात की जल्दी से अपने रोमांटिक वेकशन के प्लान में जयपुर को शामिल कीजिए। यहां आपको बताएंगे जयपुर के बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के बारे में ताकि आपको छुट्टियां बिताने में आसानी रहे।

हवा महल है सबसे बेस्टजयपुर का हवा महल रजवाड़ी समय में बनाई गई वास्तुकला की बेहद सुंदर नजीर है। इसे सन 1799 में सवाई प्रतापसिंह ने बनवाया था। इसमें कुल 953 झरोखे बने हुए हैं। जिनमें से महल के अंदर आती शीतल बयार एक अलग ही रोमांटिक अहसास करवाती है। इसके अलावा इन झरोखों से आप गुलाबी नगरी को भी आसानी से निहार सकते हैं। इसके अलावा सिटी पैलेस राजाओं के विलासिता भरे जीवन की कहानी बयां करता है। यहां विजिट करने पर आपको भी शाही अंदाज का अहसास होगा।

End Of Feed