Best Places to Visit for Street Food in Jaipur: देखने जा रहे हैं रिपब्लिक डे तो जरूर खाएं ये फूड्स, बस जाना होगा यहां
Best Places to Visit for Street Food in Jaipur: यहां स्ट्रीट फूड की वो खास प्लेस जहां आपको लजीज पकवानों सहित चाट खाने का मौका मिलेगा। जिसके चलते आपके रिपब्लिक डे के सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाएगा। एमआई रोड पर आपको फलाहारी खाने के तौर पर जायकेदार साबुदाने की खिचड़ी समेत साबुदाना दही वड़ा जैसे तरह-तरह के व्यंजन चखने को मिलेंगे।
रिपब्लिक डे पर जयपुर में इन जगहों पर करें स्ट्रीट फूड एन्जाॅय (सांकेतिक तस्वीर)
मुख्य बातें
- बिरला मंदिर के पास है पाव भाजी का खास स्वाद
- जौहरी बाजार में मिलती हैं पारंपरिक घेवर-फीणी मिठाईयां
- एमआई रोड की पहचान है श्रीखंड, फलों की मलाई और आम कलाकंद
Best Places to Visit for Street Food in Jaipur: महलों, किलों और राजघरानों सहित भव्यता और वैभव का शहर है गुलाबी नगरी। यहां की एक और खास पहचान है इसके स्वादिष्ट व्यंजन। जयपुर में खाने के लिए दाल बाटी चूरमा से लेकर घेवर व कुल्फी समेत बहुत लंबी फेहरिस्त है लजीज पकवानों की। इस बार अगर आप 26 जनवरी पर बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताएंगे जयपुर में स्ट्रीट फूड की वो खास प्लेस जहां आपको लजीज पकवानों सहित चाट खाने का मौका मिलेगा। जिसके चलते आपके रिपब्लिक डे के सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाएगा। संबंधित खबरें
बिरला मंदिर के पास है पाव भाजी का खास स्वादपाव भाजी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। बटर से लबरेज पाव भाजी हर किसी को पसंद है। इसके लिए आपको जाना होगा जेएलएल मार्ग स्थित बिरला मंदिर इलाके में स्थित पाव भाजी स्टाल शहर में खाने के लिए सबसे अच्छी जगहों की सूची में एक हैं। मक्खन से लदी ताजा बनी मसालेदार पाव भाजी यहां के लोगों और सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। यहां कि, खास बात ये है कि, लजीज फूड यहां पर बहुत सस्ता मिलता है। जिससे स्वाद के साथ आपकी जेब भी ज्यादा हल्की नहीं होगी।
एमआई रोड की पहचान है श्रीखंडराजधानी जयपुर का एक बहुत ही लोकप्रिय और लजीज व्यजंन है श्रीखंड। इसके स्वाद का जायका लेने के लिए आपको जाना होगा एमआई रोड। यहां पर आपको फलाहारी खाने के तौर पर जायकेदार साबुदाने की खिचड़ी समेत साबुदाना दही वड़ा जैसे तरह-तरह के व्यंजन चखने को मिलेंगे। ये जगह वेज फूड के शौकिनों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है। अगर आपको साबूदाना की सब्जी का स्वाद चखना है तो एक बार जरूर यहां विजिट करें। इसके अलावा आपको यहां पर मक्खन लस्सी, फलों की मलाई, आम कलाकंद और श्रीखंड चखने को मिलेगा।
ये मिलेंगे घेवर-फीणी के फ्लेवरजौहरी बाजार में आपको चॉकलेट की बहुत सी वैरायटी के जैसे घेवर आपको कई डिफरेंट फ्लेवर और आकार में मिल जाएंगे। जिसमें पनीर घेवर, सादा, मलाई वाला, केसर क्रीम व कई तरह के स्वाद वाले घेवर मिलते हैं यहां। इसके अलवा फीणी में भी कई वैरायटी मिलेगी, जिसमें सांभर फीणी, सादा सफेद, केसर व सोने-चांदी के वर्क वाली। इसके अलावा यहां पर आपको चटपटी चाट का स्वाद भी मिलेगा। जिसमें दही गूंजी, बेड़मी पूड़ी व आलू की सब्जी, पुदीने के सेव, खास तरह के बनें गोल दही भल्ले व बीकानेरी सेव। यहां पर स्ट्रीट फूड खाने का मजा उस समय दोगुना हो जाता है, जब आपको ये सब ताजा पत्तों से बने दोने में लकड़ी की चम्मच के साथ हरी व इमली की चटनी के साथ में परोसे जाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited