Places to Visit In Jaipur: जयपुर में इस तारीख से लगने वाला है साहित्य का महाकुंभ, ये सेलेब्स होंगे हिस्सा

Places to Visit in Jaipur: जयपुर में साहित्य महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इसके लिए पिंक सिटी जयपुर तैयार है। इस साहित्य महोत्सव में एक से बढ़कर एक दिग्गज शामिल होंगे। यह महोत्सव 19 जनवरी से शुरू होगा और 23 जनवरी तक चलेगा। इस साहित्य के महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कार से सम्मानित दिग्गज भी हिस्सा लेंगे।

जयपुर में 19 जनवरी से 23 जनवरी तक किया जाएगा साहित्य महोत्सव का आयोजन

मुख्य बातें
  • 19 से 23 जनवरी तक जयपुर में होगा साहित्य महोत्सव
  • 20 भारतीय भाषाओं और 14 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को दी जाएगी जगह
  • नोबल और पुलित्ज़र जैसे सम्मान पाने वाले जुटेंगे साहित्य के दिग्गज


Places to Visit in Jaipur: विश्व साहित्य में महत्वपूर्ण उपस्थिति दर्ज कराने वाले जयपुर साहित्य महोत्सव के 16वें संस्करण का आगाज 19 जनवरी से होगा। इसका समापन 23 जनवरी को किया जाएगा। इस बार यह महोत्सव जयपुर में होने जा रहा है। साहित्य के इस कुंभ में 20 भारतीय भाषाओं और 14 अंतरराष्ट्रीय भाषाओं को जगह दी जाएगी। इस संबंध में आयोजकों ने बताया कि, इस बार जयपुर साहित्य महोत्सव दुनिया भर के 250 से ज्यादा वक्ताओं की मेजबानी करने वाला है। जिनमें विभिन्न प्रतिष्ठित सम्मानों जैसे नोबेल, बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादमी से सम्मानित हस्तियाँ भी शामिल होने वाली हैं।
संबंधित खबरें
बता दें कि जयपुर साहित्य महोत्सव की सह निदेशक नमिता गोखले ने कहा कि, इंटरनेशनल बुकर प्राइज से सम्मानित गीतांजलि श्री और उनकी अंग्रेजी अनुवादक डेजी रॉकवेल इस महोत्सव में सिरकत करेंगे। बुकर विजेता श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलक, नोबेल विजेता अब्दुलरजाक गुरनाह भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। दूसरे बहुत से अंतरराष्ट्रीय और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित लेखक भी इस महोत्सव में शामिल होने वाले हैं।
संबंधित खबरें

ये कार्यक्रम रहेंगे आकर्षण का केंद्र

संबंधित खबरें
End Of Feed