Jaipur: थार के धोरों में कुलांचे भरते हैं यहां हिरण, सैलानी परिंदों को निहारने आते हैं देश-विदेश के सैलानी

Best Places to Visit Near Jaipur 2023: जयपुर से महज 200 किमी की दूरी पर स्थित है अद्भुत टूरिस्ट प्लेस ताल छापर ब्लैकबक अभ्यारण्य। यहां आपको रेगिस्तानी धोरों के बीच स्थित घास के मैदानों में कुलांचे भरते काले हिरण दिखेंगे। विदेशी प्रजातियों के पक्षियों की सैंकड़ों प्रजातियों का कलरव सुनाई देगा। यहां पर आप टेंट में रुककर जंगली जीवों को नजदीक से निहार सकते हैं।

जयपुर के निकट है अद्भुत पर्यटन स्थल ताल छापर ब्लैकबक सेंचुरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • जयपुर से 200 किमी दूर थार के डेजर्ट में स्थित है ताल छापर अभ्यारण्य
  • जंगल में काले हिरणों की छलांगे देख पर्यटक होते हैं रोमांचित
  • पक्षियों की सैंकड़ों प्रजातियों को देखने देश-विदेश से आते हैं सैलानी

Best Places to Visit Near Jaipur 2023: फिलहाल विंटर वेकेशन जारी है, ऐसे में आप अगर किसी खास टूरिस्ट प्लेस पर घूमने का प्लान बना रहे हो तो जयपुर के निकट एक अद्भुत पर्यटन स्थल है। यहां आपको थार का मरुस्थल देखने का तो मौका मिलेगा ही।

इसके अलावा रेगिस्तान के धोरों में उनमुक्त कुलांचे भरते एंटीलोप प्रजाति के सबसे खूबसूरत हिरण देखने का मौका भी मिलेगा। यहां की एक और खास बात आपको हैरान करेगी कि, ताल छापर ब्लैकबक अभ्यारण्य में कई देशों से शीत प्रवास पर आए सैलानी परिंदों की करीब 350 प्रजातियां दिखेंगी। वहीं सर्द हवाओं के बीच अभ्यारण्य में रात में कैंप फायर का मजा लेने सहित यहां के देशी लजीज पकवान भी आपको खूब भाएंगे। जयपुर से करीब 200 किमी की दूरी पर स्थित है ताल छापर अभ्यारण्य। यहां पहुंचने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा जयपुर है। जबकि रेलवे स्टेशन की दूरी 5 किमी है।

काले हिरणों की शरण स्थली है ताल छापर

End Of Feed