Best Places to Visit Near Jaipur: कैटरीना-विकी कौशल से लेकर काजोल तक, राजस्थान का जवाई बांध है सबका फेवरेट, ऐसे जा सकते हैं आप
Best Places to Visit Near Jaipur: राजस्थान के पाली में अरावली की खूबसूरत वादियों के बीच सुमेरपुर कस्बे के निकट स्थित जवाई बांध सैलानियों के आकर्षण का प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट है। 70 साल इस पुराने बांध के बॉलीवुड सितारे भी दीवाने हैं। यहां कुदरत ने जमकर सुंदरता लुटाई है। यहां पर विदेशी परिंदों के अलावा वन्यजीवों की मौजूदगी पर्यटकों को रोमांचित करती है।
राजस्थान के पाली में स्थित जवाई बांध है बेहद खूबसूरत (फाइल फोटो)
- राजस्थान के पाली में स्थित बेहद सुंदर है जवाई बांध
- यहां प्रकृति के मनोरम दृश्य हर किसी को करते हैं आकर्षित
- वन्यजीवों व सैलानी परिदों की अठखेलियां बढ़ाती है इसकी खूबसूरती को
सात दशक पहले दो करोड़ के खर्च से बना था जवाई बांध
जवाई बांध प्रदेश के पाली जिले के नजदीक सुमेरपुर शहर के पास स्थित है। इसका निर्माण जोधपुर के तत्कालीन महाराजा उम्मेद सिंह ने करवाया था। बता दें कि, साल 1946 में इसका निर्माण शुरू किया गया था व ये सन 1957 में पूरा हुआ था। करीब सात दशक पहले इसके निर्माण पर जोधपुर राजपरिवार की ओर से उस जमाने में दो करोड़ साल लाख रुपए खर्च किए गए थे। यह पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा डेम है, जिसकी कुल क्षमता 7887.5 मिलियन क्यूबिक फीट है।
सैलानी परिंदों को गढ़ है जवाई बांध
बता दें कि, सर्दियों के मौसम में यहां पर कई देशों के परिंदे अपना डेरा जमाते हैं। वहीं आपको यहां पर लेपर्ड, हायना व भालू अपनी प्यास बुझाते आसानी से दिख जाएंगे। इसके अलावा आप यहां पर हिंगलाज माता का मंदिर, श्री नवलखा पार्श्वनाथ जैन मंदिर, जैन मंदिर, देवगिरी मंदिर, रामेश्वर महादेव मंदिर, सोमनाथ मंदिर, साईं बाबा मंदिर, करणी माता मंदिर, बंगोर मंदिर, इलोजी मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर भी देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited