Best Places to Visit Near Jaipur: ये हैं जयपुर के नजदीक 5 टूरिस्ट स्पॉट, तो फिर देर किस बात की, जल्दी बनाएं विंटर हॉलीडे में यहां आने का प्लान

Best Places to Visit Near Jaipur: जयपुर सहित इसके आस पास यादों में संजोने के लिए कई बेहतरीन पर्यटन स्थल है। यहां विजिट करने पर आपको राजस्थान के कल्चर और शाही जीवन शैली के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। जयपुर के निकट 50 से 200 किमी के दायरे में स्थित इन टूरिस्ट प्लेसों की सूची आपको इनके भव्य आकर्षणों का पता लगाने में मदद करेगी। इन सभी पर्यटन स्थलों तक जयपुर के सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता हैं।

भरतपुर के केवलादेव नेशनल पार्क की झील में अठखेलियां करते सैलानी परिंदे

मुख्य बातें
  • भरतपुर का केवलादेव पार्क प्रकृति का अनमोल उपहार
  • सांभर का पिंक साल्ट करता है हर एक को आकर्षित
  • रेगिस्तान में हवेलियों से गुलजार है मिट्टी के टीले

Best Places to Visit Near Jaipur: इस बार सर्दियों के हॉलीडे प्लान में आप पुराने किले, मंदिर, पार्क, खूबसूरत झीलों के अलावा रजवाड़ी इतिहास को देखना- जानना चाहते हैं तो फिर देर किस बात की जयपुर आइए। जयपुर सहित इसके आस पास यादों में संजोने के लिए कई बेहतरीन पर्यटन स्थल है। यहां विजिट करने पर आपको राजस्थान की कल्चर और शाही जीवन शैली के बारे में करीब से जानने का मौका मिलेगा। जयपुर के निकट 50 से 200 किमी के दायरे में स्थित इन टूरिस्ट प्लेसों की सूची आपको इनके भव्य आकर्षणों का पता लगाने में मदद करेगी। इन सभी पर्यटन स्थलों तक जयपुर से सड़क मार्ग से आसानी से पहुंचा जा सकता हैं। तो देर किस बात की छुट्टियां बिताने के लिए आपको बताते हैं जयपुर के निकट की खास उन 5 जगहों के बारे में जिन्हें देख आप मोहित हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

संबंधित खबरें

नवाबों का शहर टोंक - जयपुर से दूरी 90 किमी

संबंधित खबरें

जयपुर से 90 किमी की दूरी पर जयपुर कोटा एनएच पर स्थित टोंक राजस्थान का एक छोटा और अजूबों से भरा शहर है। यह शहर जयपुर के पास सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है। तहजीबी कल्चर से भरे इस शहर को राजस्थान के लखनऊ के तौर पर भी जाना जाता है। टोंक में पुरानी हवेलियों और मस्जिदों की भरमार है। यहां नवाबों के दौर में बनी इमारतों और हवेलियां वास्तुकला की नायाब नजीर है। आप यहां पर पुरानी बावड़ी, बीसलपुर बांध, शिवाजी गार्डन, रसिया की टेकरी, ऐतिहासिक घंटाघर, जामा मस्जिद व राजमहल को निहार सकते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed