Bharat Bandh: 21 को भारत बंद, जानें किसने बुलाया यह बंद; क्या हैं मांगें और पुलिस की तैयारी
Bharat Bandh on 21st August: बुधवार 21 अगस्त को राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया गया है। सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले के खिलाफ बुधवार को यह बंद बुलाया गया है। आखिर क्या था सुप्रीम कोर्ट का आदेश और क्यों इसके खिलाफ लोग सड़कों को उतरने को तैयार हैं। चलिए जानते हैं, पुलिस प्रशासन की क्या तैयारी है।
21 को भारत बंद
Bharat Bandh on 21st August: कल यानी बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया गया है। भारत बंद की यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के खिलाफ है, जिसमें क्रीमी लेयर को अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाती (SC/ST) आरक्षण के दायरे से बाहर करने की बात कही गई थी। रिजर्वेशन बचाओ संघर्ष समिति ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के विरोध में बुधवार को देशभर में बंद बुलाया है। चलिए विस्तार से जानते हैं इस बंद के बारे में -
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा1 अगस्त को सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राज्यों को SC/ST के भीतर सब-कैटेगरी बनाने की मंजूरी दे दी थी। उस समय सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों को आरक्षण की सच में जरूरत है, उन्हें इसमें प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
भारत बंद क्यों?सुप्रीम कोर्ट के इस निर्णय के खिलाफ बुधवार 21 अगस्त को भारत बंद बुलाया गया है। मांग की जा रही है कि सुप्रीम कोर्ट अपने उस आदेश को वापस ले। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने भारत बंद के लिए तैयारियों का जायजा लिया है, ताकि इस दौरान किसी तरह की हिंसा न हो।
जयपुर में भारत बंद के लिए तैयारीटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान पुलिस ने सभी जिलों के एसपी से स्थानीय SC/ST संस्थाओं के साथ मिलकर बंद को शांतिपूर्ण तरीके से किया जाना सुनिश्चित करने को कहा है। बता दें कि राजस्थान के SC/ST समूहों ने SC-ST संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा बुलाए गए राष्ट्रव्यापी 'भारत बंद' का समर्थन किया है।
ये भी पढ़ें - जीजा की छेड़छाड़ से परेशान दो बहनों ने की आत्महत्या, ऐसी हरकतों को कतई नजरअंदाज न करें
डीजीपी यूआर साहू ने सोमवार को बताया कि सभी SP को हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने और बंद का समर्थन करने वाली सामाजिक संस्थाओं के साथ बातचीत करें। हमने अपने अधिकारियों से कहा है कि वह बंद का समर्थन करने वाले समूहों और बाजार एसोसिएशनों के साथ बैठक करें, ताकि बेहतर कोऑपरेशन के साथ काम किया जा सके।
डीजीपी ने बताया कि सभी जिलों को कहा गया है कि किसी भी तरह की अराजक स्थिति से बचने के लिए पुलिस तैनाती बढ़ा दी जाए। राजधानी जयपुर में कमिश्नर बिजू जॉर्ज जोसेफ के साथ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन संगठनों से बात की, जो बंद का समर्थन कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited