भीलवाड़ा गैंगरेप-हत्या मामला: एक्शन में राजस्थान पुलिस, अब तक 4 आरोपी गिरफ्तार, BJP ने बनाई महिला सांसदों की कमिटी

Bhilwara News in Hindi: राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना इलाके में एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप के बाद कोयले की भट्टी में जलाकर मारने के मामले में अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा और जांच के लिए बीजेपी महिला सांसदों की कमिटी बनाई।

भीलवाड़ा में दुष्कर्म व हत्या के मामले में अब तक चार आरोपी गिरफ्तार

Bhilwara News in Hindi : राजस्थान के भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना इलाके में एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर गैंगरेप के बाद हत्या कर उसकी बॉडी को कोयला बनाने वाली भट्टी में जलाने का मामला राजनीतिक रंग ले लिया है। बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री गहलोत 2023 के चुनावी तैयारी में मशगूल हैं और महिला अपराध रोकने में बेबस और लाचार नजर आ रहे हैं। प्रदेश में महिला असुरक्षा की पराकाष्ठा हो चुकी है और शासन-प्रशासन आंखें मूंद कर बैठा है। इस बीच राजस्थान पुलिस एक्शन में नजर आ रही है। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। भीलवाड़ा के एसपी आदर्श सिद्धू ने कहा कि अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक किशोर को गिरफ्तार किया गया है। 4-5 लोग अभी भी फरार हैं। लापरवाही बरतने के आरोप में एक ASI को सस्पेंड कर दिया गया है। BJP प्रतिनिधिमंडल लापरवाह लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहा था। पीड़िता के शरीर के कुछ अंग भी मिले हैं, इसे आगे की जांच के लिए हमारी FSL टीम को भेजा जाएगा। उधर बीजेपी ने अपनी महिला सांसदों की 4 सदस्यीय कमिटी का गठन किया है। कमेटी घटनास्थल का दौरा कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंपेगी।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
एसपी आदर्श सिद्धू ने कहा कि इस तरह का केस 'दुर्लभतम' श्रेणी में आता है और हम पूरा प्रयास करेंगे कि इस मामले में आरोपियों को फांसी की सजा मिले क्योंकि जितना जघन्य अपराध यह हुआ था उसी के तहत उतनी ही कठोर सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक अदालत में मामले का चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद कर लिया गया है। यह एफएसएल की जांच के बाद ही तय हो पाएगा कि क्या जब नाबालिग को भट्टी में डाला गया तो वह जीवित थी या नहीं। उन्होंने कहा आरोपियों से पूछताछ और जांच के साथ हमारे पास सांइटिफिक डाटा आ गया है, और उसमें सामूहिक दुष्कर्म की जांच की जा रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed