भीलवाड़ा हत्या मामला: 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' का नारा देने वाली कहां हैं, BJP महिला सांसदों ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना

Bhilwara News In Hindi: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में 14 साल की एक लड़की के साथ कथित बलात्कर और हत्या के बाद कोयले की भट्टी में जलाकर मारने के मामले के बारे में पता लगाने के लिए बीजेपी महिला सांसदों की चार सदस्यीय टीम ने घटना स्थल का दौरान किया और गहलोत सरकार पर निशाना साधा।

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी

Bhilwara News In Hindi: भीलवाड़ा में किशोरी से बलात्कार और हत्या के मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है। बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार पर जमकर हमला किया। इतना ही नहीं महिला सांसदों की 4 सदस्यीय कमिटी ने घटना स्थल का दौरा किया साथ ही पीड़िता के परिवार से मुलाकात की और इसे बेहद जघन्य हत्याकांड बताया। राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कहा कि जल्द चार्जशीट दायर की जाएगी और ताकि पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय दिलाया जा सके।

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी

बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि यह नृशंस है, मैं इसे व्यक्त नहीं कर सकती। मैं परिवार से मिली, मेरे पास बोलने के लिए शब्द नहीं हैं। सरकार चुप है। कोई एक शब्द भी नहीं बोल रहा है। अगर पुलिस सतर्क होती तो शायद वे बच्ची को बचा लेते। कांग्रेस दूसरे राज्यों के बारे में तो बोलती है लेकिन अपने राज्यों में क्या हो रहा है उसके बारे में एक शब्द नहीं बोलती। पूरा देश राजस्थान की ओर देख रहा है, गहलोत सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।

End Of Feed