दादी हैं या उसैन बोल्ट, 93 की उम्र में लगाई ऐसी दौड़ कि तीन गोल्ड मेडल कर लिए अपने नाम

राजस्थान के बीकानेर में रहने वाली 93 वर्षीय पानी देवी ने 'एज इज जस्ट ए नंबर' को साबित कर दिया है। जिस उम्र में लोग खड़े तक नहीं हो पाते हैं, उस उम्र में दादी नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर तीन गोल्ड मेडल जीते और लोगों के लिए मिसाल बन गई।

उम्र सिर्फ एक संख्या है (Age is Just a Number) यह सिर्फ कहने की बात नहीं है, इसे लोग आज भी सही साबित भी कर रहे हैं। अपनी बढ़ती उम्र पर ध्यान देने की बजाए आज भी कुछ लोग है जो मिसाल बनकर उभर रहे हैं। कहा जाता है कि सपना सच करने की कोई उम्र नहीं होती है। अगर किसी काम को करने के हौसले बुलंद हो तो उम्र मायने नहीं रखती है। ठीक इसी प्रकार से बीकानेर की रहने वाली 93 वर्षीय पानी देवी भी किसी से कम नहीं है। 93 की उम्र में जब लोग सही से खड़े भी नहीं हो पाते हैं, इन्होंने नेशनल में तीन गोल्ड मेडल जीतकर परिवार और बीकानेर जिले के साथ पूरे राजस्थान का नाम रौशन किया है। आज सबकी जुबान पर एथलीट दादी का नाम है। बीकानेर की दादी ने हाल ही में शॉर्ट पुट, डिस्कस थ्रो और 100 मीटर की रेस में हिस्सा लेकर तीन गोल्ड मेडल जीतकर हैट्रिक बनाई है। आइए आपको उनके बारे में बताएं -

बीकानेर की दादी ने नेशनल में जीते तीन गोल्ड

राजस्थान के बीकानेर के चौधरी कॉलोनी की रहने पानी देवी ने उम्र की सीमाओं को लांघकर, मेहनत और लगन से एक मुकाम हासिल किया है। पानी देवी घर के काम से लेकर गायों और भैंसों की सेवा तक सब करती है। अन्य दादियों की तरह वह भी सुबह उठती हैं, भैंस को पुचकारती हैं, गोबर साफ करती हैं और धूप में अनाज सुखाती हैं साथ ही अपने पोते की देखभाल भी करती हैं। लेकिन इसके साथ पानी देवी एक प्रेरणादायक एथलीट भी हैं।

बीकानेर की दादी पानी देवी ने हाल में बेंगलुरु में हुई 45वीं नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और तीन गोल्ड मेडल जीते। उन्होंने डिस्कस थ्रो, शॉट पुट और 100 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेते हुए जीत अपने नाम की। एथलेटिक्स में माहिर होने के साथ वह घर के कामों में भी माहिर है। युवा पीढ़ी के साथ वह हर महिला के लिए प्रेरणा बन रही है। उम्र की बाधाओं को पीछे छोड़ देश का नाम रोशन करने की इच्छा उन्हें और प्रेरणादायक बनाती है।

93 की उम्र में इतनी फिट कैसे दादी

बीकानेर की दादी की उम्र को देखते हुए सबसे पहला सवाल यह उठता है कि 93 साल की उम्र में भी दादी इतनी फिट कैसे हैं, जहां आज कम उम्र के बच्चों को भी फिट रहने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है, फिर भी वह इतना फिट नहीं हो पाते हैं। ऐसे में 93 की उम्र में दादी इतनी फिट कैसे? तो इस सवाल का जवाब है अनुशासित जीवन, स्वस्थ भोजन और जंक फूड से दूरी। उनकी दिनचर्या और मेहनत भी उनकी सफलता का असली राज है।

एशियन मास्टर एथलीट में कमाल दिखाने को तैयार दादी

जानकारी के लिए बता दें कि गलुरू में हुई नेशनल मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल जीतने के बाद बीकानेर की दादी अब सितंबर में इंडोनेशिया में होने वाले एशियन मास्टर एथलीट में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं। उनका एशियन मास्टर एथलीट में सिलेक्शन हो गया है। दादी देश का प्रतिनिधित्व करने वाली है। इसके अलावा दादी का अगला लक्ष्य अगस्त में स्वीडन में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीतना भी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited