Video : जयपुर में धूमधाम से हुई BJP अध्यक्ष नड्डा के बेटे की शादी, वर-वधू को आशीर्वाद देने पहुंचीं दिग्गज हस्तियां

JP Nadda son wedding : राज महल पैलेस का एक रात का किराया एक लाख रुपए से अधिक है। 1729 में महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने राजमहल पैलेस का निर्माण कराया था। साल 1821 में यह ब्रिटिश अधिकारियों का निवास बन गया, तब इसे रेजीडेंसी नाम दिया गया था।

JP Nadda son wedding : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हरीश का विवाह बुधवार को जयपुर में सम्पन्न हुआ। हरीश जयपुर में रिद्धि के साथ शादी के बंधन में बधें। यह शादी जयपुर के राज महल पैलेस में हुई। बता दें कि नड्डा की बहू रिद्धि जयपुर के होटल कोरोबारी रमाकांत शर्मा की बेटी और उमा शंकर शर्मा की पोती हैं। आज 26 जनवरी को नव दंपति के साथ नड्डा परिवार जयपुर से विदा हो जाएगा।

संबंधित खबरें

एक रात का किराया एक लाख रुपए से अधिक

संबंधित खबरें

राज महल पैलेस का एक रात का किराया एक लाख रुपए से अधिक है। 1729 में महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय ने राजमहल पैलेस का निर्माण कराया था। साल 1821 में यह ब्रिटिश अधिकारियों का निवास बन गया, तब इसे रेजीडेंसी नाम दिया गया था। महाराजा सवाई मान सिंह द्वितीय ने 1958 में इसे राजपरिवार का आधिकारिक निवास बनाया। इस अलीशान पैलेस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, एचआरएच एडिनबर्ग समेत ब्रिटिश शाही परिवार के अन्य सदस्यों सहित जैकी कैनेडी, लॉर्ड-लेडी माउंटबेटन और ईरान के शाह भी रुक चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed