जयपुर में भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, प्रदेश अध्यक्ष पूनियां की अगुवाई में विशाल प्रदर्शन

डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश कार्यालय से लेकर विधानसभा की ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल संख्या में कूच किया, जहां बाइस गोदाम सर्किल से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया, इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प में काफी कार्यकर्ताओं को चोटें आईं।

जयपुर में भाजपा का प्रदर्शन।

मुख्य बातें
प्रत्येक पशुपालक को राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की मांग
पूनियां का आरोप गायों की सुरक्षा के लिए गहलोत सरकार ने कुछ नहीं किया 'लम्पी के उपचार के लिए न तो कोई एक्शन प्लान बनाया और न ही टास्क फोर्स'

जयपुर : राजस्थान में लंपी स्किन डिजीज से हो रही गायों की मौत, गोवंश की स्वास्थ्य सुरक्षा, वैक्सीनेशन, दवाई एवं इलाज, बढ़ी बिजली दर एवं बिजली कटौती, बेरोजगारी, बिगड़ी कानून व्यवस्था, किसान कर्जमाफी इत्यादि जनहित के मुद्दों को लेकर राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व व आह्वान पर जयपुर में भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया।

संबंधित खबरें

पुलिस से झड़प में BJP कार्यकर्ताओं को चोटें आईं

संबंधित खबरें

डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश कार्यालय से लेकर विधानसभा की ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विशाल संख्या में कूच किया, जहां बाइस गोदाम सर्किल से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया, इस दौरान पुलिस से तीखी झड़प में काफी कार्यकर्ताओं को चोटें आईं। सतीश पूनियां ने कार्यकर्ताओं के साथ बैरिकेडिंग पर चढ़कर विधानसभा की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और बैरिकेड़स से नीचे धकेल दिया, जिससे उनके पैर और जबड़े में चोट आई।

संबंधित खबरें
End Of Feed