दौसा के बहाने विधानसभा के विजय महासंकल्प को धार देगी बीजेपी, महामंत्री संगठन ने संभाली PM के कार्यक्रम की कमान

PM Narendra Modi Dausa Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के प्रथम फेज का 12 फरवरी को लोकार्पण करने वाले हैं। इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण प्रधानमंत्री राजस्थान के दौसा से करेंगे। भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बहाने चुनावी राज्य में विधानसभा चुनाव के विजय महासंकल्प अभियान को धार देने का काम करेगी।

Delhi Mumbai Expressway: 1382 किलोमीटर लंबे ग्रीन फील्ड दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के प्रथम फेज सोहना से दौसा (Sohna to Dausa) तक 210 किलोमीटर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। हरियाणा के गुड़गांव, सोहना होते हुए यह एक्सप्रेस वे अलवर (Alwar) की सीमा से गुजर रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इस फेज का 12 फरवरी को लोकार्पण करने वाले हैं। इस एक्सप्रेसवे का लोकार्पण प्रधानमंत्री राजस्थान के दौसा से करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (BJP Rajasthan) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के बहाने चुनावी राज्य में विधानसभा चुनाव के विजय महासंकल्प अभियान को धार देने का काम करेगी।

यही वजह है कि कार्यक्रम दौसा में रखा गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को भव्य बनाने की पूरी कमान प्रदेश महामंत्री संगठन चंद्रशेखर ने संभाल ली है। बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के दौसा खंड का लोकार्पण करने 12 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा आएंगे। इस दौरान मोदी धनावड़ गांव स्थित एक्सप्रेस-वे के रेस्ट एरिया में सभा को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं।

End Of Feed